भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज शाम 6:02 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C53/DS-EO मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
आपको बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी 2022 को ISRO ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C52/EOS-4 मिशन लॉन्च किया था। यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा कॉमर्शियल लॉन्च (Commercial Launch) है।
PSLV-C53/DS-EO Mission: Countdown is ON. Watch the launch LIVE on the ISRO website https://t.co/5wOj8azXcf or the ISRO Official Youtube channel (https://t.co/5htvDtWK80) from 17:32 hours IST.
— ISRO (@isro) June 30, 2022
गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब PS 4 स्टेज एक स्थिरीकृत पेलैटफॉर्म के रूप में पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। चार चरणीय 44.4 मीटर ऊंचे पीएसएलवी-सी53 का लिफ्ट-ऑफ द्रव्यमान 228.433 टन है।
PSLV-C53/DS-EO Mission: The launch would be streamed LIVE on ISRO website https://t.co/MX54Cx57KU or ISRO Official Youtube channel (https://t.co/1qTsZMZXU3) from 17:32 hours IST on June 30, 2022
— ISRO (@isro) June 29, 2022
यह DSEO उपग्रह को 6948.137 + 20 किमी के सेमि-मेजर अक्ष के साथ कक्षा में स्थापित करेगा। भूमध्यरेखा से इसकी ऊंचाई 570 किमी होगी तथा इसकी निम्न नति 100+ 0.20 होगी। पीएसएलवी-सी53 तीन उपग्रहों का वहन करेगा। 365 किग्रा का डीएस-ईओ उपग्रह तथा 155 किग्रा का निउसार दोनों सिंगापुर के हैं, जिसे स्टारेक इनिषियेटिव, कोरिया गणराज्य ने बनाया है तीसरा उपग्रह स्कूब-1 2.8 कि.ग्रा. का है जिसे नानयान्ग टेक्नोलोजिकल युनिवर्सिटी सिंगापुर ने तैयार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved