img-fluid

PSLV-C53/DS-EO मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च

June 30, 2022

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज शाम 6:02 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C53/DS-EO मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

आपको बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी 2022 को ISRO ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C52/EOS-4 मिशन लॉन्च किया था। यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा कॉमर्शियल लॉन्च (Commercial Launch) है।


गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब PS 4 स्टेज एक स्थिरीकृत पेलैटफॉर्म के रूप में पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। चार चरणीय 44.4 मीटर ऊंचे पीएसएलवी-सी53 का लिफ्ट-ऑफ द्रव्यमान 228.433 टन है।



यह DSEO उपग्रह को 6948.137 + 20 किमी के सेमि-मेजर अक्ष के साथ कक्षा में स्थापित करेगा। भूमध्यरेखा से इसकी ऊंचाई 570 किमी होगी तथा इसकी निम्न नति 100+ 0.20 होगी। पीएसएलवी-सी53 तीन उपग्रहों का वहन करेगा। 365 किग्रा का डीएस-ईओ उपग्रह तथा 155 किग्रा का निउसार दोनों सिंगापुर के हैं, जिसे स्टारेक इनिषियेटिव, कोरिया गणराज्य ने बनाया है तीसरा उपग्रह स्कूब-1 2.8 कि.ग्रा. का है जिसे नानयान्ग टेक्नोलोजिकल युनिवर्सिटी सिंगापुर ने तैयार किया है।

Share:

बोरवेल में गिरे बच्चे के पिता और दादा के खिलाफ केस दर्ज

Thu Jun 30 , 2022
छतरपुर। थाना ओरछा रोड क्षेत्र (Thana Orchha Road Area) के ग्राम नारायणपुरा में बोरवेल (Borewell in Narayanpura) में चार साल के बच्चे के गिरने की घटना के बाद पुलिस ने बच्चे के दादा और पिता (grandfather and father) के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस घटना में पीड़ित बच्चे को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved