नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 28वां मैच लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Lahore Qalandars and Quetta Gladiators) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में क्वेटा ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो. पहली इनिंग के दौरान लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया. शाहीन को अब तक नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया.
शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लाहौर के लिए शाहिबजादा फरहान और मिर्जा बेग ओपनिंग करने के लिए उतरे. दोनों ने क्रमश: 25 और 12 रन बनाए. तीसने नंबर पर आए शफीक के बल्ले से 59 रन निकले. वहीं, शे होप ने 5 रन बनाए. जब 3 विकेट गिरे तो खुद कप्तान शाहीन अफरीदी ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हुए पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा.
बता दें कि शाहीन ने पीएसएल डेब्यू साल 2018 में किया था. शुरू से ही वो लाहौर कलंदर्स का हिस्सा रहे हैं. कुछ दिन पहले शाहीन अफरीदी ने पीएसएल में 100 विकेट पूरे किए थे. उन्हें 100 विकेट लेने में सिर्फ 69 मैच लगे. पीएसएल के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले बॉलर बने. शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स अब पीएसएल से बाहर हो चुकी है. टीम ने 10 में से कुल 8 मुकाबले गंवा दिए हैं और सिर्फ 1 मैच जीता है. 1 मुकाबला बेनतीजा रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved