नई दिल्ली(New Dehli) । पाकिस्तान सुपर लीग (pakistan super league)एक बार फिर अपनी खराब टेक्नोलॉजी (bad technology)के चलते चर्चा में है। हाल ही में पीएसएल में इस्तेमाल खराब DRS (use bad DRS)के चलते इस लीग का मजाक पूरी दुनिया में उड़ा था और इस बार तो उन्होंने हदें ही पार कर दी। गुरुवार 29 फरवरी की रात को पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का 16वां मुकाबला कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर में रोमांच इतना बढ़ गया था कि मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। ऐसे में जब विन फोरकास्ट टीवी पर आया तो फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
जब क्वेटा ग्लेडियेटर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 2 गेंदों पर 3 रनों की दरकार थी तो उनका विन पर्सेंटेज 101 का था, वहीं कराची किंग्स की जीत की संभावनाएं -1 प्रतिशत थी। हालांकि नतीजा कुछ ऐसा ही रहा, मगर क्रिकेट के खेल में शाद ही फैंस ने कुछ इस तरह का विन फोरकास्ट देखा होगा।
Win forecast in PSL. pic.twitter.com/nQr48JRwFI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 29, 2024
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए। उनका एक भी बल्लेबाज इस दौरान 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। जेम्स विंस 37 रनों के साथ उनके हाईएस्ट स्कोरर रहे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम को जेसन रॉय और साउद शकील की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे। मगर इस जोड़ी के टूटने के बाद क्वेटा की टीम लड़खड़ा गई।
कुछ देर में ही उनका स्कोर 57/0 से 89/5 हो गया था। ऐसे में रन बनाने का जिम्मा वेस्टइंडीज के दो सूर्माओं शेरफेन रदरफोर्ड और अकील होसेन ने उठाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया।
DRAMA TO THE MAX 😱
Sherfane Rutherford holds his nerve to see Quetta Gladiators through 👏#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/P8vDR5gc8g
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
आखिरी ओवर में क्वेटा की टीम को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। रदरफोर्ड ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया था, मगर तभी अनवर अली ने लगातार दो डॉट गेंदें डाल मैच में रोमांच का तड़का लगाया।
इक्वेशन यह बन गई थी कि अब क्वेटा को 2 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। रदरफोर्ड ने ओवर की पांचवी गेंद पर थर्डमैन पर शॉट खेला और दो रन दौड़े। इस दौरान उन्होंने अपने विकेट का रिस्क भी लिया, मगर वह बच गए। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने फाइनल लेग की दिशा में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और हीरो बने। रदरफोर्ड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह 31 गेंदों पर 1 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved