इंदौर। कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत होने के मामले लगातार सुनने को मिल रहे हैं। एक छात्र की ऐसे ही मौत हो गई। वह इंदौर में पढ़ाई करने के लिए आया था। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि 18 साल का राजा पिता माधव निवासी सर्वानंद नगर एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। साथ ही सागर से बीए फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
बुधवार दोपहर को कोचिंग में उसकी तबीयत बिगड़़ी तो दोस्त उसे इलाज के लिए एप्पल अस्पताल लेकर पहुंचे। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर उसके परिजन भी इंदौर पहुंचे। राजा का एक भाई है, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। उसके पिता पीएचई विभाग में पदस्थ हैं। राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। राजा के परिजन ने आरोप लगाया कि कोचिंग वाले सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved