भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 371 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैें। पदस्थापना के लिए एममी आनलाइन के जरिए उम्मीदवारों को पसंदीदा अस्पताल के लिए आनलाइन विकल्प चार से छह अप्रैल के बीच देना होगा। इसके बाद पीएससी में उनके अंकों के आधार तैयार मेरिट के अनुसार डाक्टरों की पदस्थापना की जाएगी।
आरक्षित पदों पर नहीं मिले डॉक्टर
यह पहली बार नहीं है जब पीएससी से डाक्टरों की भर्ती में सभी पद नहीं भर पाए हों। 2011 से लेकर अब तक जितनी बार भी पद निकाले गए हैं, उनमें 50 से 60 फीसद ही भरे जा सके। इसकी वजह यह कि आरक्षित पदों में सभी पर डाक्टर मिलते नहीं हैं। दूसरी बात यह कि चयन होने के बाद भी करीब 20 प्रतिशत चिकित्सक सेवा में नहीं आते। कुछ ज्वाइन करने के बाद भी छोडकर चले जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved