डेस्क। ‘द कपिल शर्मा’ के शो पर कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शिरकत करते हैं और इस दौरान जमकर मस्ती भी करते नजर आते हैं। इसी क्रम में फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की टीम भी कॉमेडी नाइट विद कपिल में पहुंचेगी। सोनी टीवी की तरफ से शो के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें पोन्नियिन सेल्वन के स्टार्स जयराम रवि, अभिनेता विक्रम और अभिनेत्री तृषा कृष्णन नजर आ रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज में मजाक करते दिखे लेकिन इस बार अभिनेता विक्रम ने अपने जवाब से कॉमेडियन की ही बोलती बंद कर दी।
साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हमेशा की तरह शो पर सभी का वेलकम करते हैं और फिर बातचीत के दौरान कपिल कई मजेदार सवाल पूछते नजर आए। इसी बीच कपिल हर सेलिब्रिटी से किए जाने वाले सवाल को दोहराते हैं और अभिनेता विक्रम से कहते हैं कि जब आप ‘अपरिचित’ शूट कर रहे थे तब आपने सोचा था कि एक दिन कपिल शर्मा शो में जाने का मौका मिलेगा?
View this post on Instagram
कपिल का ये सवाल सुनने के बाद बिना देर लगाए अभिनेता विक्रम उन्हें ऐसा जवाब देते हैं कि कपिल को कोई बता नहीं सूझती और उनके साथ सभी हंसने लगते हैं। विक्रम कपिल से कहते हैं कि हां मैंने कभी नहीं सोचा था। बल्कि मैं जब आठवीं क्लास में था। ये 1976 की बात है, तब तो तुम पैदा भी नहीं हुए थे ना? तभी सोच लिया था कि मुझे कपिल शर्मा शो में जाना है।
बात करें फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की तो यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जिसे मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय भी नजर आने वाली हैं। हालांकि शो के प्रोमो में वह दिखाई नहीं दीं। पोन्नियिन सेल्वन या पीएस 1′ 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved