मेलबर्न। बेंगलुरु (Bengaluru) में पिछले साल मार्च से फंसे 73 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक (Australian citizen) ने भारत(India) से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध (Flight restrictions) लगाने और जेल (Jail) की धमकी देने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया(Filed a lawsuit against the government) है। दअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरकार(Australian Government) ने कोरोना (Corona) की मार झेल रहे भारत से यात्रियों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हुई है। इसे तोड़ने वालों को 5 साल की जेल और लाखों रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने पीएम स्कॉट मॉरिसन की संघीय सरकार के खिलाफ सिडनी की अदालत में मुकदमा कर दिया है।
पिछले साल से बेंगलुरु में फंसे गैरी न्यूमन के वकीलों ने सिडनी की अदालत में दलील दी है कि प्रतिबंध असंवैधानिक है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इतिहास में पहली बार, अपने उन नागरिकों पर वतन वापस लौटने पर रोक लगा दी है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले 14 दिन का समय भारत में बिताया है। सरकार ने धमकी दी है कि ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा और उन्हें पांच साल तक की कैद हो सकती है तथा उनपर 66,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लग सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved