• img-fluid

    भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने पर 5 साल की सजा का प्रावधान, बेंगलुरु में फंसे नागरिक ने अपनी सरकार पर किया केस

  • May 06, 2021

    मेलबर्न। बेंगलुरु (Bengaluru) में पिछले साल मार्च से फंसे 73 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक (Australian citizen) ने भारत(India) से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध (Flight restrictions) लगाने और जेल (Jail) की धमकी देने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया(Filed a lawsuit against the government) है। दअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरकार(Australian Government) ने कोरोना (Corona) की मार झेल रहे भारत से यात्रियों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हुई है। इसे तोड़ने वालों को 5 साल की जेल और लाखों रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने पीएम स्कॉट मॉरिसन की संघीय सरकार के खिलाफ सिडनी की अदालत में मुकदमा कर दिया है।
    पिछले साल से बेंगलुरु में फंसे गैरी न्यूमन के वकीलों ने सिडनी की अदालत में दलील दी है कि प्रतिबंध असंवैधानिक है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इतिहास में पहली बार, अपने उन नागरिकों पर वतन वापस लौटने पर रोक लगा दी है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले 14 दिन का समय भारत में बिताया है। सरकार ने धमकी दी है कि ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा और उन्हें पांच साल तक की कैद हो सकती है तथा उनपर 66,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लग सकता है।



    माइकल ब्रैडली और क्रिस वार्ड ने बुधवार दोपहर को न्यायमूर्ति स्टेफन बुरले के समक्ष आवेदन दायर किया है। एबीसी न्यूज़ ने खबर दी है कि आवेदन कहता है कि राष्ट्रमंडल ने अपने अधिकारों से बाहर जाकर कार्रवाई की है और स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट की घोषणा घर लौटने की स्वतंत्रता का उल्लंघन करती है।
    वार्ड ने कहा कि न्यूमन बेंगलुरु में हैं और घर लौटना चाहते हैं लेकिन हंट की घोषणा की वजह से ऐसा नहीं कर सकते हैं। बुरले ने आदेश दिया कि कार्यवाही तेज की जाए और सुनवाई की आधिकारिक तारीख अगले 24 से 48 घंटे में मुकर्रर की जाए। हंट ने शनिवार को बयान जारी कर कहा था कि भारत से लौटने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की घोषणा राष्ट्रीय मंत्रिमंडल ने की है और भारत में कोविड-19 की खराब हालात को देखकर ऐसा किया गया है।
    ऑस्टेलिया का यह फैसला सोमवार से प्रभावी हो गया है और 15 मई को इसकी समीक्षा की जाएगी। भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पिछले एक हफ्ते से रोजाना कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं।

    Share:

    RLD प्रमुख और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री Chaudhary Ajit Singh की कोरोना से मौत

    Thu May 6 , 2021
    मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित (Corona Positive) थे. 86 वर्षीय चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) की मंगलवार रात को तबीयत बेहद बिगड़ गई थी. उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती(Admit) कराया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved