भोपाल: बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार और हमलों के विरोध में मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हुए और महिलाओं ने जगह-जगह विशाल रैली निकाली. वहीं 4 दिसंबर को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. इस विरोध प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उससे जुड़े कई संगठनों ने रणनीति बनाई है. इधर भिंड, हरदा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रतलाम, दतिया में विरोध प्रदर्शन हुआ है. हिंदू संगठनों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों और परिवारों को टारगेट करते हुए हमले हो रहे हैं.
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदू धर्म गुरुओं और हिंदू परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और लूटपाट हुई है. ऐसे में भारत सरकार को दखल देना जरूरी हो गया है. भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर ज्ञापन देने, विरोध रैली निकाली गई है.
हिंदू समाज 4 दिसंबर को इंदौर में बड़ा आंदोलन करेगा. इसमें लाखों लोग शामिल होंगे. इंदौर में आरएसएस के सुदर्शन कार्यालय में कई संगठनों ने बैठक करते हुए विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. इसको लेकर कहा गया है कि बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों पर अत्यचार बर्दाश्त नहीं होगा. इसको लेकर 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे इंदौर के लालबाग परिसर से आक्रोश रैली शुरू होगी जो कलेक्टर आफिस तक जाएगी और ज्ञापन सौंपेगी. इंदौर के 56 दुकान परिसर में इस संबंध में पोस्टर्स भी लगे हैं. यहां पोस्टर्स पर ‘ना पोहा ना चाय बांग्लादेश हाय हाय’ लिखा हुआ है. इंदौर के व्यापारी एसोसिएशन ने आंदोलन को समर्थन देते हुए इंदौर के बाजार 1 बजे तक बंद रखने का फैसला किया है.
सड़कों पर जन सैलाब निकला और यहां बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज एकजुट हुआ. यहां 3 किमी लंबी रैली निकाली गई और घंटाघर पर धर्म सभा शुरू हुई है. इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू मन्दिरों पर हुए हमले से भारत का संत समाज आहत है. यहां धर्मसभा में संतों ने अपील करते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष-विपक्ष सभी मिलकर ये मुद्दा यूएन में उठाएं.
जिला मुख्यालय सहित तहसील केंद्रों पर सकल हिन्दू समाज का विशाल आंदोलन जारी है. वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. यहां ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे लगाए गए. सत रास्ते से कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली में हिन्दू समाज के हजारों लोग शामिल रहे.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले पर सकल हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन हुआ और फूल बाग चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जाने, हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन में लोगों ने हिस्सा लिया.
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज सड़कों पर उतरा. हाथ में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर हिंदुओं का मार्च शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकला. शहर के बद्री प्रसाद बगिया पर भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए. अहिंसा वादी तरीके से शहर में मौन जुलूस निकला. विशाल जनसभा में बांग्लादेश सरकार पर हिंदू समाज के लोगों ने जमकर भड़ास निकाली. इस्कॉन मंदिर महंत के साथ-साथ सकल हिंदू समाज के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन हुआ.
साध्वी राधा किशोरी ने गुना में हिंदू आक्रोश रैली में तीखा बयान बयान दिया है. साध्वी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा, “यदि आप हमारे भाइयों-बहनों पर अत्याचार कर रहे हो तो याद रखना. बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाए. साध्वी ने कहा, “यह संदेश उन लोगों के लिए है जो हमारे देश और संस्कृति के खिलाफ काम कर रहे हैं.”
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर सकल हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन हुआ. यहां हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. पैदल मार्च कालिका माता मंदिर से कलेक्ट्रेट पहुंचा. बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जाने, हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं.
बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रही हिंसा के विरोध में आरएसएस ने रैली निकाली. किला चौक से प्रारम्भ होकर रैली तिगेलिया होकर टाउन हॉल पहुँची. टाउन हॉल से वापस किला चौक पहुँची. इस रैली में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए. किला चौक पर अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली के बाद किला चौक पर जनसभा हुई और हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की.
बांग्लादेश सरकार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचार, हिंसा के विरोध को लेकर सभी समाज के वर्गों ने इस्कॉन मंदिर स्थित मंदिर में बैठक कर 4 दिसंबर को होने वाले आक्रोश आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की है. भगवान कृष्ण की पूजन पाठ कर बांग्लादेश की सरकार की सद्बुद्धि की कामना की. उज्जैन में सभी वर्गों के लोगों को इस आक्रोश रैली में आने के लिए कहा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved