टोक्यो । जापान में रहने वाले मंगोलियाई नागरिकों ने राजधानी टोक्यो में स्थित चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने उत्तरी चीन के स्वायत्त क्षेत्र इनर मंगोलिया में मंदारिन भाषा को बढ़ावा दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस क्षेत्र में चीन अपनी इस प्रमुख भाषा में शिक्षा को जबरन थोप रहा है। दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन में करीब 20 लोग शामिल थे।
इनर मंगोलिया में चीन की इस नीति के खिलाफ गुस्सा है। पिछले हफ्ते यहां के हजारों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर बीजिंग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। चीन अपनी नई शिक्षा नीति के जरिये इस क्षेत्र से स्थानीय भाषा की किताबों को हटाने की फिराक में है।
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, चीन की नई नीति के खिलाफ माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इन्कार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved