img-fluid

हगिया सोफिया चर्च को मस्जिद में तब्दील करने के खिलाफ एथेंस में प्रदर्शन हुए

July 25, 2020


एथेंस । तुर्की के ऐतिहासिक हगिया सोफिया चर्च को मस्जिद में तब्दीद करने के निर्णय के खिलाफ यूनान की राजधानी एथेंस में कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के आयोजनकर्ताओं के अनुसार एथेंस में करीब 500 से अधिक लोगों ने हगिया सोफिया चर्च को मस्जिद में तब्दीद करने के निर्णय के खिलाफ शुक्रवार को सड़कों पर आ कर प्रदर्शन किया जबकि पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या करीब 250 थी।

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एथेंस के आर्कबिशप और ऑल ग्रीस इरामोनोस II के एक बयान को पढ़ा जिसमे उन्होंने एक इतिहासिक चर्च को मस्जिद में बदलने की निंदा की। तुर्की सर्वोच्च प्रशासनिक अदालत, राज्य परिषद ने दरअसल जुलाई की शुरुआत में हागिया सोफ़िय को संग्रहालय में परिवर्तित करने के वर्ष 1934 के निर्णय को रद्द करने की घोषणा की जिसका अर्थ है कि अब इसे एक मस्जिद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने इस निर्णय का समर्थन किया हैं। इस निर्णय पर हालांकि दुनिया भर में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आयी है और यूनानियों में इस चर्च के लिए विशेष ऐतिहासिक महत्व है। बतादें कि इस शुक्रवार को हागिया सोफिया में 1934 के बाद पहली बार नमाज अदा की गयी जिसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी।

Share:

राज्‍यपाल ने अशोक गहलोत सरकार से पूछे हैं 6 सवाल

Sat Jul 25 , 2020
जयपुर। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार देर रात कैबिनेट से सलाह-मशविरा करते रहे। विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्‍यपाल कलराज मिश्रा ने सीएम को छह बिंदुओं का एक क्‍वेश्‍चनायर भेजा है, जिसमें उन्‍होंने गहलोत सरकार से पूछा है कि अगर उसके पास पहले से बहुमत है तो विधानसभा सत्र बुलाकर बहुमत परीक्षण क्‍यों चाहती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved