img-fluid

अमेरिका में विरोध: तंबाकू जैसा है फेसबुक, इंस्टाग्राम से बच्चों को दे रहा पहली सिगरेट

October 02, 2021

वाशिंगटन। ‘इंस्टाग्राम (Instagram) बच्चों के लिए पहली सिगरेट (first cigarette for kids) जैसा है, इसका लक्ष्य किशोर होने तक उन्हें सोशल मीडिया के नशे (social media addiction) की गिरफ्त में लेना है।’ नए सोशल मीडिया की यह कड़वी परिभाषा अमेरिकी सीनेटर ऐड मार्की (US Senator Ed Markey) ने इंस्टाग्राम ((Instagram) )की मालिकाना कंपनी फेसबुक(Facebook) की ग्लोबल सुरक्षा प्रमुख एन्टीगोन डेविस(Global Security Chief Antigone Davis) से पूछताछ के दौरान कही। इंस्टाग्राम(Instagram) के कारण कम उम्र लड़कियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ने की खुद फेसबुक (Facebook) की रिपोर्ट सामने आने और ‘इंस्टाग्राम किड्स’ योजना को लेकर सीनेट की कॉमर्स कमेटी ने डेविस से पूछताछ की।



मार्की ने कहा, इंस्टाग्राम का किशोरों पर गहरा असर पड़ रहा है। अवसाद और तनाव जानलेवा बन रहा है। उन्होंने कहा कि फेसबुक एक बड़ी तंबाकू कंपनी जैसा है, जो छोटी उम्र में बच्चों को अपने उत्पाद देना चाहता है ताकि जब तक वे किशोर उम्र में पहुंचें तो इनके आदी हो चुके हों और उन्हें नए नशे बेचकर वह करोड़ों का मुनाफा कमा सके। उन्होंने कहा ‘इंस्टा-ग्राम’ में आईजी का मतलब ‘इंस्टा-ग्रीड’ (तत्काल पाने लालच) है।

कम उम्र बच्चों के अकाउंट पर खुद फंसा फेसबुक
सांसदों ने पूछा कि क्या फेसबुक 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना प्लेटफार्म इस्तेमाल करने देता है? इसका जवाब डेविस ने नहीं में दिया। पूरक प्रश्न में सांसदों ने कहा, ‘तो फिर उसने 8 साल से 13 साल तक के बच्चों की इंस्टाग्राम व फेसबुक पर गतिविधियों का अध्ययन कैसे किया?’ डेविस के पास इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।

इंस्टा किड्स प्रोजेक्ट फिर शुरू होगा?
कई सांसदों ने सवाल किया : क्या रोका गया इंस्टा-किड्स प्रोजेक्ट फेसबुक फिर शुरू करेगा? डेविस ने सीधा जवाब देने के बदले कहा कि यह निर्णय विशेषज्ञों और फेसबुक अधिकारियों की समिति लेगी।

Share:

जयंती विशेषः ऐसे थे लाल बहादुर शास्त्री

Sat Oct 2 , 2021
– श्वेता गोयल वर्ष 1964 में प्रधानमंत्री बनने से पहले लाल बहादुर शास्त्री विदेश मंत्री, गृहमंत्री और रेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके थे। ईमानदार छवि और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले लाल बहादुर शास्त्री नैतिकता की मिसाल थे। जब शास्त्री जी प्रधानमंत्री बने, उन्हें सरकारी आवास के साथ इंपाला शेवरले कार भी मिली थी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved