img-fluid

जर्मनी में आम चुनाव से पहले दक्षिणपंथ के खिलाफ प्रदर्शन, बर्लिन और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

January 26, 2025

बर्लिन । जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) के अल्पमत में आने के बाद जर्मनी (Germany) में 23 फरवरी को आम चुनाव (General Elections) होना है। इससे पहले, शनिवार को हजारों लोगों ने जर्मनी के बर्लिन (Berlin) और अन्य शहरों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दक्षिणपंथी और अप्रवासी विरोधी अलटरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ किया गया। बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग गेट पर प्रदर्शनकारियों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाईं और सीटी बजाई। साथ ही फासीवाद विरोधी गाने भी गाए। इसके अलावा, कोलोन में भी प्रदर्शनकारियों ने एएफडी की निंदा करते हुए बैनर दिखाए।

बता दें कि चुनाव से पूर्व अनुमान में फ्रेडरिक मर्ज के नेतृत्व वाली दक्षिणपंथी पार्टियों का समूह आगे है और एएफडी पिछड़ रहा है। मर्ज ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले सप्ताह संसद में प्रवास नीति को सख्त करने का प्रस्ताव लाएगी, जो चुनाव का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यह कदम जोखिम भरा माना जा रहा है, क्योंकि यदि प्रस्ताव एएफडी की मदद से पारित होता है तो इससे और विवाद हो सकता है। जबकि, मर्ज ने पहले वादा किया था कि अगर वे चांसलर चुने जाते हैं, तो वे उचित कागजात के बिना लोगों को देश में प्रवेश करने नहीं देंगे और निर्वासन बढ़ाएंगे।


क्या है जर्मनी के संसद का समीकरण, क्यों अल्पमत में आए चांसलर शोल्ज
बता दें कि जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने दिसंबर, 2024 में हुए शक्ति परीक्षण के दौरान जर्मन संसद में विश्वास मत खो दिया था। शोल्ज के विश्वास मत खोने के कारण निर्धारित समय से सात महीने पहले आम चुनाव कराने की नौबत आई है। शोल्ज का कार्यकाल सितंबर में पूरा होना था। दिसंबर के शक्ति परीक्षण से पहले 6 नवंबर को तीन दलों वाला गठबंधन टूट गया था और शोल्ज की सरकार अल्पमत में आ गई थी। जर्मन संसद में 733 सीटों वाले निचले सदन (बुंडेस्टैग) में शोल्ज को बहुमत के लिए 367 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी, लेकिन उन्हें केवल 207 सांसदों का समर्थन मिला। 394 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट किया, जबकि 116 सांसदों ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया।

Share:

कबीर सिंह की सफलता: कभी शाहिद कपूर के पास कपड़े खरीदने के नहीं होते थे पैसे, आज ....

Sun Jan 26 , 2025
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी फिल्म देवा को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं। शाहिद (Shahid Kapoor) ने हाल में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के ऐसे दौर का खुलासा किया जहां उन्हें किसी स्टार से कम महसूस कराया गया। आकार ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved