इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) के जमात-ए-इस्लामी Jamaat-e-Islami (JI) ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी(inflation and unemployment) को लेकर इमरान खान सरकार के खिलाफ अपना विरोध (protest against imran khan government) तेज कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन में कई बेरोजगार युवा भी शामिल हुए। देश में एक करोड़ नौकरियों का दावा करने वाली इमरान खान सरकार (Imran Khan government) के झूठे वादों के विरोध में ये युवा प्रदर्शन में शामिल (youths involved protest against the false promises) हुए हैं।
विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व जमात-ए-इस्लामी Jamaat-e-Islami (JI) के आमीर सिराजुल हक (Amir Sirajul Haque )ने किया था। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए इमरान सरकार के उन वादों का उल्लेख किया जिन्हें पूरा करने में वह पूरी तरह से विफल रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान में गरीब और अमीर वर्गों के लिए न्याय के अलग-अलग मापदंड हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved