• img-fluid

    श्रीलंका में राष्ट्रपति का आवास प्रदर्शनकारियों ने घेरा, गोटबाया राजपक्षे फरार

    July 09, 2022


    कोलंबो: आर्थिक संकट के बीच चल रहे राजनीतिक विरोधों का दंश अब श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को झेलना पड़ रहा है. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया, जिसके बाद गोटबाया राजपक्षे अपने आधिकारिक आवास से भाग गए हैं . इसकी जानकारी एएफपी समाचार एजेंसी ने रक्षा सूत्रों के हवाले से दिया है.

    बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति लगातार अपने पद को लेकर जिद्द पर अड़े हुए थे और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह किसी भी हाल में राष्ट्रपति का पद नहीं छोड़ेंगे लेकिन अब वह अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. वहीं श्रीलंका में शीर्ष वकीलों के संघ, मानवाधिकार समूहों और राजनीतिक दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों से पहले कर्फ्यू हटा लिया है. यह कर्फ्यू सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के लिए कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सात संभागों में लगाया गया था.


    पुलिस के मुताबिक पश्चिमी प्रांत में सात पुलिस संभागों में कर्फ्यू लगाया गया था जिसमें नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, उत्तरी कोलंबो, दक्षिण कोलंबो और कोलंबो सेंट्रल शामिल हैं. यह कर्फ्यू शुक्रवार रात नौ बजे से अगली सूचना तक लागू किया गया था. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सी डी विक्रमरत्ने ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा, ‘जिन क्षेत्रों में पुलिस कर्फ्यू लागू किया गया है, वहां रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ श्रीलंका के बार एसोसिएशन ने पुलिस कर्फ्यू का विरोध करते हुए इसे अवैध और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया.

    बार एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, ‘इस तरह का कर्फ्यू स्पष्ट रूप से अवैध है और हमारे देश के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है जो अपने मूल अधिकारों की रक्षा करने में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनकी सरकार की विफलता को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.’ श्रीलंका के मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कर्फ्यू को मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन बताया है. श्रीलंका के मानवाधिकार आयोग ने एक वक्तव्य में कहा कि मानवाधिकार आयोग सूचित करता है कि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मनमाने ढंग से पुलिस कर्फ्यू लगाना अवैध है. यह आईजीपी को इस अवैध आदेश को वापस लेने का निर्देश देता है जो लोगों के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है. गौरतलब है कि श्रीलंका मौजूदा समय में गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

    Share:

    फिश फाच्र्यून कंपनी कर्ताधर्ताओं पर एक और एफआईआर दर्ज

    Sat Jul 9 , 2022
    मछली पालन के नाम पर देश भर में की है 246 करोड़ की ठगी भोपाल। कोहेफिजा पुलिस ने फिश फारच्यून कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर एक और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने मछली पालन के नाम तीन महिलाओं से पांच-पांच लाख रुपए लेकर कुल 15 लाख की ठगी की है। बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved