कोलंबो । श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) ने अब भयंकर राजनीतिक संकट का रूप ले लिया है। महंगाई, ईंधन और खाद्यान्न की कमी और सरकार की नीतियो से गुस्साई जनता ने राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास (President’s House and PM residence) पर कब्जा कर लिया। वहीं खबर है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) गुप्त बंकर के रास्ते भाग निकले। अब राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें प्रदर्शनकारियों का अलग ही अंदाज दिख रहा है। दिखे भी क्यों ना, आखिर एक आम आदमी कभी कहां सोचता है कि एक दिन उसे राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में नहाना, सोफे पर सोना और किचेन में खाना नसीब होगा।
बदनसीबी से ही सही लेकिन जब लोग राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास में पहुंचे तो वहां की चकाचौंध देखकर हैरान रह गए। एक तरफ भूखों मर रही जनता और दूसरी तरफ महानुभाव के ऐसे ठाठ, जनता खुद को रोक नहीं पाई। लोगों ने सोचा, कुछ दिन के लिए ही सही, शान से खाया पिया जाए, कैरम खेला जाए और फिर आलीशान बिस्तर का पर नींद मारी जाए। वीडियो देखकर तो यही लगता है। श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
कोलंबो में आजकल प्रधानमंत्री आवास में प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल रखा है। यहां के पार्क में लोग ऐसे घूम रहे हैं जैसे कि शहर का कोई आम पार्क हो। वहीं प्रधानमंत्री आवास के आंगन में बड़े-बड़े भगोनों में खाना तैयार हो रहा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हमने यह संघर्ष राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे के लिए किया है। जब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे, हम यहां से नहीं जाएंगे।
एक और वीडियो में लोग श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आधिकारी निवास ‘टेंपल ट्री’ में मटरगश्ती करते नजर आए। कुछ लोग कैरम का आनंद ले रहे थे। वहीं कई लोग सोफों पर बेफिक्र होकर सो रहे हैं। लोग परिवार सहित प्रधानमंत्री आवास में यूं रुके हैं जैसे पिकनिक मनाने आए हों।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved