img-fluid

निशान से पहले सुभाष मार्ग के हर घर पर लगेंगे विरोध के पोस्टर

December 23, 2021

  • रहवासियों ने लिया निर्णय, दो घंटे कामकाज बंद कर पूरे क्षेत्र में जुलूस निकालेंगे

इन्दौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ को लेकर नगर निगम (municipal Corporation) एक तरफ सेंटर लाइन बिछाने (center line laying) में जुटा है, वहीं दूसरी ओर अब रहवासियों का विरोध खुलकर सामने आने लगा है। कल शाम रहवासियों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि हर घर के आगे निगम कार्रवाई (corporate action) के विरोध का पोस्टर लगाया जाएगा और व्यापारी से लेकर रहवासी दो घंटे अपना कामकाज बंद कर क्षेत्र में जुलूस निकालेंगे।

पिछले सात दिनों से रामबाग (Rambagh) से लेकर कई हिस्सों में सेंटर लाइन बिछाने का काम स्मार्ट सिटी (smart City) और नगर निगम के अधिकारियों की टीम कर रही है। कई जगह लोगों का विरोध भी अब सामने आने लगा है। रामबाग के आसपास के हिस्सों में कई पुरानी मल्टियों (old multis) के आधे से ज्यादा हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं, वहीं भोई मोहल्ला, इमली बाजार चौराहा, स्मृति टाकिज रोड (Bhoi Mohalla, Tamarind Bazar Square, Smriti Talkies Road) पर कई मकानों के हिस्से पूरी तरह टूट रहे हैं। आज सुबह भी इमली बाजार और संस्कृत कालेज (Tamarind Bazaar and Sanskrit College) के समीप रहवासियों की भीड़ इकट्ठा हुई थी, जो निगम के अधिकारियों का इंतजार कर रही थी।


रहवासियों का कहना है कि वे 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाने के समर्थन में है, जबकि निगम के अधिकारी 100 फीट चौड़ी सडक़ के मान से अड़े हुए हैं, इससे कई घर पूरी तरह टूट रहे हैं। इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय रहवासियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को भी की है। रहवासियों का कहना है कि कल शाम कई लोगों की बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अब हर घर के बाहर निगम कार्रवाई का विरोध करते हुए पोस्टर लगाए जाएंगे और उसमें 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाने की मांग की जाएगी। ऐसे पोस्टर, बैनर, थोकबंद (posters, banners, printed) छपवाए जाएंगे, जो क्षेत्र में लगाए जाएंगे। रहवासियों का कहना है कि एक-दो दिनों में पोस्टर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और दो घंटे कामकाज बंद कर सभी रहवासी सुभाष मार्ग की सडक़ों पर जुलूस निकालकर (taking out a procession) लोगों को जाग्रत करेंगे और जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पूरा मामला बताएंगे।

निगम पहुंचे रहवासी, अपर आयुक्त को बतााई परेशानी
कल सुभाष मार्ग के कई व्यापारी और रहवासी नगर निगम में पहुंचे। उन्होंने वहां कमिश्नर प्रतिभा पाल से मुलाकात करना चाही, मगर उनके नहीं मिलने पर वे अपर आयुक्त भव्या मित्तल (Bhavya Mittal) से मिलने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बताई। रहवासियों का कहना था कि नगर निगम 80 फीट के मान से सडक़ बनाता है तो कई रहवासियों के घर बच जाएंगे, बल्कि उन्हें सडक़ पर आने की नौबत भी नहीं आएगी। रहवासियों ने आज इस मामले को लेकर एक बैठक बुलाई है, जिसमें कुछ और निर्णय लिये जा सकते हैं।

Share:

हवाओं का रुख बदलने से एक हफ्ते बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Thu Dec 23 , 2021
भोपाल। पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे मध्य प्रदेश (MP) में अब धीरे-धीरे रात का तापमान (Temperature) बढऩे लगा है। इससे ठंड से कुछ राहत मिलने लगी है। मौसम विज्ञानियों ( meteorologists) के मुताबिक अभी रात के तापमान के बढऩे का सिलसिला जारी रहेगा। उधर उत्तर भारत में वर्तमान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved