इंदौर। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नाम चार्जशीट (chargesheet) में दर्ज किए जाने के विरोध में शहर और जिला कांग्रेस कमेटी तथा पार्षद दल द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आज ईडी (ED) दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के लिए सुबह 11. 30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र होंगे और वहां से ठीक 12 बजे जुलूस निकालकर ईडी दफ्तर (पालिका प्लाजा, एमटीएच कंपाउंड) पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सभी कांग्रेसजनों को फोन पर चर्चा करते हुए अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस अन्याय के खिलाफ एकजुटता दिखाएं। नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शन के माध्यम से लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved