नागदा। चंबल बचाओ क्रांति के अंतर्गत दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया। धरना चंबल नदी में मिल रहे उद्योगों एवं शहर के गंदे नालों पर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने को लेकर दिया गया। समाजसेवी चेतन परमार ने बताया कि इस गंभीर समस्या से कलेक्टर, एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
शासन-प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का समाधान 30 दिन के अंदर नहीं किया गया तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदूषण के मामले को लोकसभा में उठाने सांसद अनिल फिरोजिया से भी चंबल में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की योजना का क्रियान्वयन कराने की माँग की गई। इसके साथ ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन में जितेंद्र गांधी, विजय मालवीय, किशन मालवी, हिम्मत चढ़ा, राजेंद्र जी, भंवर सिंह पवार, हेनरी मचार, सचिन रघुवंशी दुबे आदि थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved