भोपाल। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन (performance in bhopal), कई कार्यकर्ता गिरफ्तारभोपाल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदियो की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर घेरने जा रहे थे, उनको पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली सरकार की लिकर पॉलिसी में गड़बड़ी (error in policy) मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल में सात नंबर पर बीजेपी मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार तनाशाही कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले को एक्साइज पॉलिसी की गड़बड़ी में गिरफ्तार किया जा रहा है। दूसरी तरफ घोटाले करने वालों को खुलेआम छोड़ा जा रहा है। यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी की बढृती लोकप्रियता से घबरा गई है। वहीं, आम नेता मिन्हाज आलम ने कहा कि हम ना डरेंगे ना झुकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved