नई दिल्ली. पूरी दुनिया (World) आज क्रिसमस (Christmas) का जश्न मना रही है, लेकिन सीरिया (Syria) के हामा शहर (Hama City) में ईसाई समुदाय (Christian community) इस मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. मंगलवार को हामा शहर में क्रिसमस ट्री (christmas tree) जलाने (Burning) को लेकर भारी हंगामा हुआ, जब हजारों ईसाई सड़कों पर उतरे और विरोध जताया. प्रदर्शनकारी सीरियाई झंडे और ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस के साथ सड़कों पर निकले.
क्यों हो रहा है विरोध
इस विरोध की वजह एक वायरल वीडियो है, जिसमें दो नकाबपोश लोग सुलैबिया शहर में क्रिसमस ट्री में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आई और देखते ही ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में दिखाया गया कि नकाबपोश शख्स क्रिसमस ट्री के पास खड़े हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि ट्री क्यों जलाया गया और इसके पीछे कौन लोग थे.
देखें वायरल वीडियो
Christians in Syria: Hundreds of demonstrators have taken to the streets in Christian areas of Damascus to protest the burning of a Christmas tree near Hama in central Syria.
“We demand the rights of Christians,” protesters chant as they march through the Syrian capital toward… pic.twitter.com/LAMVBmuzOs
— Ari Ingel (@OGAride) December 24, 2024
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन मुख्य रूप से सीरिया की राजधानी दमिश्क के ईसाई इलाकों में हुए, जहां लोग नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने हाथों में लकड़ी के क्रॉस लिए हुए थे. रिपोर्ट कहती है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद देश के विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर ईसाई समुदाय में डर का माहौल बना हुआ है.
Solidarity with our Christian brothers and sisters in Syria
Christians in Syria protesting against burning of a Christmas tree in Damascus
Video: Roya News English pic.twitter.com/yAYJurosD0
— Sachin Jose (@Sachinettiyil) December 24, 2024
कौन है जिम्मेदार
सीरिया की नई सरकार ने फिलहाल क्रिसमस ट्री जलाने या विरोध प्रदर्शन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि इस घटना के लिए विदेशी लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह संगठन लंबे समय से सीरिया में हो रहे संघर्ष की निगरानी कर रहा है.
हाल ही में, हामा में एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर भी हमला हुआ था, जिसे लेकर चिंता जताई जा रही है कि सीरिया के अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved