भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे (Last Friday of Ramadan) (अलविदा) की नमाज के दौरान केंद्र सरकार (Central government) के वक्फ कानून में संशोधन (Wakf Act Amendment) के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन (Protest wearing black bands) किया गया। इस बीच रायसेन जिले में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झड़प भी हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह विवाद रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज स्थित मकबरा मस्जिद में हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह चौधरी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘दोपहर करीब एक बजे ‘जुमे’ की नमाज के दौरान मुस्लिम महोत्सव समिति के अध्यक्ष शकील अहमद और सैयद सावेश अली के बीच विरोध प्रदर्शन के तौर पर काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण हुई झड़प में कथित रूप से चाकू-छुरियों का इस्तेमाल किया गया और मस्जिद के फर्श पर खून फैल जाने से नमाज में एक घंटे की देरी हुई।’
बेगमगंज थाने के निरीक्षक राजीव उइके ने बताया कि इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भोपाल में शहर काजी मुश्ताक अली नदवी साहब और शहर मुफ्ती मौलाना मुफ्ती अब्दुल कलाम साहब ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved