img-fluid

MP में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन, रायसेन के बेगमगंज में मुस्लिम समाज के दो गुटों में झड़प

  • March 29, 2025

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे (Last Friday of Ramadan) (अलविदा) की नमाज के दौरान केंद्र सरकार (Central government) के वक्फ कानून में संशोधन (Wakf Act Amendment) के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन (Protest wearing black bands) किया गया। इस बीच रायसेन जिले में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झड़प भी हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह विवाद रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज स्थित मकबरा मस्जिद में हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


    उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह चौधरी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘दोपहर करीब एक बजे ‘जुमे’ की नमाज के दौरान मुस्लिम महोत्सव समिति के अध्यक्ष शकील अहमद और सैयद सावेश अली के बीच विरोध प्रदर्शन के तौर पर काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण हुई झड़प में कथित रूप से चाकू-छुरियों का इस्तेमाल किया गया और मस्जिद के फर्श पर खून फैल जाने से नमाज में एक घंटे की देरी हुई।’

    बेगमगंज थाने के निरीक्षक राजीव उइके ने बताया कि इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भोपाल में शहर काजी मुश्ताक अली नदवी साहब और शहर मुफ्ती मौलाना मुफ्ती अब्दुल कलाम साहब ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

    Share:

    मुसलमानों को गुमराह कर रहा विपक्ष... अमित शाह बोले- हम संसद के इसी सत्र में पेश करेंगे वक्फ विधेयक

    Sat Mar 29 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने साफ कर दिया है कि वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) संसद के मौजूदा सत्र में फिर से पेश किया जाएगा। इस विधेयक को अगस्त 2024 में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया था। मौजूदा बजट सत्र के 4 अप्रैल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved