• img-fluid

    फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ प्रदर्शन जारी, नाम को लेकर हो रहा विवाद

  • June 18, 2021

     

    चंडीगढ़। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. फिल्म के नाम पर क्षत्रिय महासभा ने आपत्ति जताई है. ‘जोधा अकबर’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों से जुड़ा विवाद तो आपको याद होगा ही. कुछ इसी तरह का विवाद अब यशराज फिल्म्स की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर शुरू हो गया है. 

    चंडीगढ़ (Chandigarh) में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की अगुवाई में ‘पृथ्वीराज’ फिल्म को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज नहीं हो सकता, बल्कि फिल्म का पूरा नाम ‘हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ या ‘सम्राट पृथ्वी राज चौहान’ होना चाहिए, क्योंकि पृथ्वीराज चौहान आखिरी हिंदू सम्राट थे और ऐसे में उनके नाम को पूरा सम्मान देते हुए ही इस फिल्म का नाम रखा जाना चाहिए था. 


    फूंके गए पुतले
    संगठन से जुड़े लोगों ने मांग की कि फिल्म रिलीज किए जाने से पहले इस फिल्म को क्षत्रिय और राजपूत समाज से जुड़े प्रतिनिधियों को दिखाया जाना चाहिए, ताकि वे देख सकें कि फिल्म में किसी तरह का विवाद तो नहीं है या फिर फिल्म में इतिहास से कोई छेड़खानी तो नहीं की गई है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े लोगों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर फिल्म से जुड़े तमाम विवाद निर्माता-निर्देशक ने खत्म नहीं किए तो इस फिल्म के खिलाफ भी वैसे ही प्रदर्शन किया जाएगा जैसे कि क्षत्रिय समाज ने ‘पद्मावत’ और ‘जोधा अकबर’ फिल्म के रिलीज के दौरान किया था. इस दौरान फिल्म के निर्माता-निर्देशक और फिल्म स्टार अक्षय कुमार का पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी भी की गई. 

    मालूम हो कि अश्रय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग के लिए सेट पर वापस लौट चुके हैं. कुछ समय घर पर गुजारने के बाद अक्षय ने फिर से शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. मानुषी की यह पहली फिल्म है. 

    Share:

    स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा बढ़कर हुआ 20 हजार 700 करोड़

    Fri Jun 18 , 2021
    नई दिल्ली। स्विस बैंकों(Swiss Banks) में भारतीयों (Indians) का व्यक्तिगत, कंपनियों का पैसा 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये से अधिक) पर पहुंच गया। यह वृद्धि नकद जमा के तौर पर नहीं बल्कि प्रतिभूतियों, बांड समेत अन्य वित्तीय उत्पादों के जरिए रखी गई होल्डिंग से हुई है। हालांकि, इस दौरान ग्राहकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved