नागदा। शिवराज सरकार ने भाजपा व संघ के अनुषांगिक संगठन को ओने पौने दाम में बीएचईएल की जमीन दिए जाने का विरोध दिग्विजयसिंह कर रहे थे जो मुख्यमंत्री को नागवार गुजरा और उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन से खदेडऩे के आदेश दिए और श्री सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।
शासन के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम। यह बात जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही। श्री स्वामी ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा नेता चुप हैं। डीजल पेट्रोल खाद्य उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं वही कोरोना महामारी से लडऩे के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में प्रदेश भाजपा सरकार आमजन को टीके तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। दिग्विजयसिंह पर प्रकरण दर्ज कर भाजपा सरकार इस गलतफहमी में ना रहे कि वह जनता की आवाज को दबा देंगे। श्री स्वामी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में जब सौ रुपए में 100 यूनिट बिजली बिल आ रहे थे तब यह कहा करते थे कि बिजली के बिल जमा मत करना अगर विद्युत मंडल वाले बिजली की लाइन काटेंगे तो मैं जोडऩे आऊंगा। आज कोरोना महामारी के इस दौर में जब आम आदमी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है तब हजारों के बिल आमजन को दिए जा रहे हैं। राज्यपाल को संबोधित एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को दिए गए ज्ञापन में दिग्विजयसिंह पर दर्ज प्रकरण को तत्काल वापस लिए जाने की मांग के साथ दूसरे ज्ञापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बढ़े हुए बिजली बिल को माफ करने की मांग की है। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया। इस अवसर पर सरनाम सिंह चौहान रघुनाथ सिंह बब्बू, निशा चौहान, हरहंगी तिवारी, ओमप्रकाश मौर्य, प्रमोद सिंह चौहान, योगेश मीणा, जगदीश मिमरोट, कमलेश चावंड, अय्यूब कामरेड, मेघा धवन, पूजा मरमट, विशाल गुर्जर, अजय शर्मा, आसिफ खान आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे। इसके पूर्व सभी कांग्रेसजन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सस्ता खून महंगा तेल भाजपा का देखो कमाल, दिग्गी राजा पर दर्ज प्रकरण वापस लो, बढ़े हुए बिजली बिल कम कर न सकी जो और सरकार निकम्मी है,जैसे नारे लगाते हुए विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय के समक्ष जमीन पर बैठकर कांग्रेसजनों ने धरना दिया। साथ ही रघुपति राघव राजा राम शिवराज को सद्बुद्धि दे भगवान के भजन कांग्रेस जनों द्वारा गाये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved