img-fluid

खजराना चौराहे से सहस्त्रबाहु की प्रतिमा हटाने का विरोध

February 28, 2022


प्रतिमा हटाने को तैयार, लेकिन खजराना मंदिर परिसर में लगाने की मांग
इंदौर।  खजराना रिंगरोड चौराहे (Khajrana Ring Road Crossroads) पर स्थापित हैहय वंशीय क्षत्रिय कलचुरी समाज (Kalchuri Samaj) के आराध्य देवता भगवान सहस्त्रबाहु ( Lord Sahastrabahu) की प्रतिमा ( Statue) को स्थानांतरित करने के विरोध में आज समाज के लोग प्रतिमा स्थल (Statue Site) पर पहुंचे। समाजजनों का कहना था कि वे प्रतिमा को यहां से हटाने को तैयार हैं, लेकिन उसे उचित स्थान दिया जाए। समाजजनों ने पास ही में खजराना मंदिर परिसर (Khajrana Temple Complex) में प्रतिमा को लगाने की मांग की है।


भगवान सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा सालों पहले यहां लगाई गई थी, लेकिन अब रोटरी ( Rotary) के चौड़ीकरण (Widening) के कारण यहां से प्रतिमा को हटाया जाना है। निगम यह प्रतिमा यहां से हटाकर एलआईजी ( LIG) से रिंगरोड (Ring Road) तक आने वाले लिंकरोड (Link Road) की रोटरी पर शिफ्ट करना चाह रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही आज सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग रिंगरोड (Ring Road) पर इक_ा हो गए। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल, भरत जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, मुकेश राय, धर्मेन्द्र राय, मनोज राय, किशोर चौकसे, राजेश मालवीय आदि ने प्रतिमा को यहां से हटाने पर सहमति तो दी, लेकिन जिस जगह प्रतिमा स्थापित की जाना है, उसका विरोध किया और कहा कि वहां से फिर भविष्य में किसी न किसी कारण से प्रतिमा को हटा दिया जाएगा। समाजजनों ने कहा कि शहर के विकास में हमेशा हमसाथ हैं, इसलिए इस प्रतिमा को खजराना मंदिर परिसर (Khajrana Temple Complex) में विराजित किया जाए, जिससे भविष्य में इसे यहां से नहीं हटाया जाए। इसके लिए समाजजनों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की मांग की है।

Share:

आधा दर्जन जिलों की कोर्ट में फैला है फर्जी जमानतदारों का नेटवर्क

Mon Feb 28 , 2022
इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कल फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इंदौर के अलावा आधा दर्जन जिलों (Apart from Indore, half a dozen districts) में फर्जी जमानत करवाने जाते हैं और उनका नेटवर्क बना रखा है। वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved