oplus_2
उज्जैन। मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 19 शहरों में शराब बंदी कर दी गई है। इसमें उज्जैन नगर निगम सीमा में लगने वाली 17 दुकानें भी शामिल हैं। एक अप्रैल को दुकानें नई जगह पर शिफ्ट हुई तो कई जगह विरोध भी होने लगा।
बता दें कि बुधवार को देवास रोड शिवांश वैली कॉलोनी के सामने लगी शराब दुकान का विरोध करने के लिए सैकड़ों की तादाद में रहवासी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और शिकायत की। इसमें रहवासियों ने बताया कि शिवांश वैली कॉलोनी देवास रोड के सामने 1 अप्रैल से अंग्रेजी और देशी शराब नई दुकान खोली गई है। जिसके कारण शराबियों की भीड़ कॉलोनी के सामने इक_ा हो रही है और लोग कॉलोनी के अंदर शराबखोरी कर रहे हैं जिसके कारण शिवांश कॉलोनी और आसपास के रहवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोग परेशान हैं। लोगों ने जिला कलेक्टर नीरज सिंह से उक्त दुकान को कॉलोनी से दूर अन्यत्र शिफ्ट करने की माँग की हैं। अन्यथा लोग उग्र आन्दोलन की तैयारी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved