• img-fluid

    लंदन में हो रहा लॉकडाउन का विरोध, एक साथ 104 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

  • November 06, 2020

    लंदन । ब्रिटेन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन (London) में लॉकडाउन के खिलाफ रैली (Protest against lockdown) निकाल रहे 104 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों पर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े प्रतिबंधों के उल्लंघन करने का आरोप है।

    गौरतलब है कि ब्रिटेन में लागू किए गए सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सैकड़ों लोग गुरुवार को मध्य लंदन में एकत्र हुए थे। कमांडर जेन कॉनर्स ने प्रदर्शनकारियों द्वारा कोरोनोवायरस प्रतिबंध के उल्लंघन की निंदा की है।

    पुलिस ने जारी अपने बयान में कहा, जैसे ही मध्य लंदन में लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा होने लगी, अधिकारियों ने लोगों को घर जाने की अपील की। अधिकारियों के निर्देशों को नहीं मानने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की गई।

    श्री कॉनर्स ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लंदन को सुरक्षित रखना था। कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करना उचित नहीं है। बतादें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के अबतक 11 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं 48,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

    उल्‍लेखनीय है कि ब्रिटेन की सरकार ने लोगों को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघनों को लेकर भारी जुर्माना लगाये जाने की गुरुवार को चेतावनी दी थी. कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास में इंग्लैंड में दूसरा लॉकडाउन शुरू हुआ जिसके कम से कम दो दिसंबर तक चलने की उम्मीद है. ब्रिटेन के न्याय मंत्री रॉबर्ट बकलैंड ने कहा कि देश के पुलिस बल पुलिसिंग के सिद्धांत का पालन करना जारी रखेंगे लेकिन वे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और आवश्यक होने पर जुर्माना भी लगायेंगे.

    उन्होंने कहा कि लोगों को घरों पर रहने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि जरूरी काम होने पर या आवश्यक वस्तुएं लेनी हो तभी बाहर निकलें. सभी गैर-जरूरी दुकानों, पब, बार, रेस्तरां और जिमों को बंद करने का आदेश दिया गया है. लॉकडाउन संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर 200 पाउंड का जुर्माना है और बड़ी सभाओं के आयोजकों को 10,000 पाउंड के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

    Share:

    दिल्ली में दिवाली बनेगी पटाखों के बिना, केजरीवाल सरकार ने लगाई पूरी तरह रोक

    Fri Nov 6 , 2020
    नयी दिल्ली । दिल्ली सरकार (Kejriwal government) ने राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दीपावली (Diwali ) के मौके पर राजधानी में पटाख़ों के फोड़ने-जलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved