देवास। इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन (Indore-Budhani Railway Line) का विरोध दिन ब दिन तेज होता जा रहा है। 7 जनवरी को होने वाली महापंचायत के लिए जब किसान प्रतिनिधि गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे तो मिर्जापुर की रहने वाली 105 साल की गीताबाई ने किसान प्रतिनिधियों से चर्चा की। गीताबाई ने कहा कि कम मुआवजे के कारण मैं अपनी जमीन नहीं दूंगी। करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के दाम लेकर उस पर से रेल लाइन निकाली जा रही है। मैं अपने जीते जी अपने बेटे और बहू को मजदूरी करते नहीं देखूंगी। जरूरत पड़ी तो इंदौर राजवाड़ा के ऊपर मां अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के सामने भूख हड़ताल करूंगी परंतु अपनी जमीन कोडीयो के दम पर नहीं दूंगी मां की बातों को सुनकर किसान नेताओं की आंखों में भी आंसू आ गए और प्रण लिया कि किसी भी हालत में किसानों के साथ में अन्याय नहीं होने देंगे। किसान नेता संतोष पटेल अखिलेश पंचोली मनोज पटेल महेश पटेल मिर्जापुर जितेंद्र पटेल विजय सिंह परिहार राहुल मीणा पर महेश पटवारी सहित सभी किसान नेताओं ने कल होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की अपील किसान भाइयों से की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved