• img-fluid

    फिल्म आदिपुरूष का जबलपुर में हुआ विरोध प्रदर्शन

  • June 22, 2023

    • जलाया गया पुलता, फिल्म को बैन करने की उठी मांग

    जबलपुर। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरूष को लेकर जबलपुर के सभी हिन्दू धर्म के सामाजिक संगठनों व समितियों के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए विभिन्न संगठनों व समितियों के पदाधिकारियों ने फिल्म आदिपुरूष का विरोध जताया और कहा हिन्दू धर्म और आराध्य देवी देवताओं पर पूर्ण रूप से फिल्म बनाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया की आदिपुरूष फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं को गलत तरीके से उल्लेख कर उनका चित्रण किया है, जिसका विरोध तमाम संगठनों व समितियों ने जताया और विरोध कर फिल्म निर्माता व कलाकारों को भी चेताया, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन के दौरान मांग की भविष्य में कोई भी फिल्म और सीरियल निर्माता हिन्दू धर्म व उनके देवी देवताओं को अपनी फिल्म में शामिल न करें।


    जिसको लेकर तमाम संगठनों व समिति के पदाधिकारियों ने समदडिय़ा मॉल के समक्ष प्रदर्शन किया और फिल्म निर्देशक ओम राउत, डायलोग लेखन मनोज मुंतशिर व रावण का रोल निभाने वाले सैफ अली खान का भी विरोध किया है, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिन्दू धर्म के विभिन्न संगठन व समितियों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे, प्रदर्शन के दौरान सभी ने फिल्म आदिपुरूष को बेन करने की मांग की गई है और लेखन, निर्देशक सहित अन्य पर कार्यवाही की भी मांग की। इस दौरान पं. विकास शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला, अभिजीत पाठक, ऋषि सागर, अभिषेक खुरासिया, नवीन सेवानी, संजय असाटी, शोभा तिवारी, सजल द्विवेदी, कौशल दीक्षित, अनुज जैन सुनील, अतुल केवट, अमर पटेल, शैलेंद्र बडगैया, राजू तिवारी, अंशुल दुबे, नवीन जेठानी, कारण शुक्ला, शैलेश सोंधिया, प्रांजुल सराफ आदि मौजूद रहे।

    Share:

    केन्द्रीय जेल में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

    Thu Jun 22 , 2023
    परिजनों ने जेल के अन्दर लगाया है कैदियों के साथ अनुचित व्यवहार व उत्पीडऩ का आरोप जबलपुर। केन्द्रीय जेल जबलपुर एवं जिला जेलों में कैदियों के साथ मारपीट और कई तरह के उत्पीडऩ के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी तरह एक मामला और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved