• img-fluid

    ‘भारत बंद’ का समर्थन करने पहुंचे दिल्‍ली PCC अध्यक्ष अनिल चौधरी का विरोध, किसान बोले- यहां से उठो

  • September 27, 2021

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (central government) के नये तीन कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के भारत बंद से न सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था (Delhi-NCR traffic system) चौपट हो गयी है बल्कि रेलवे ट्रैक पर कब्‍जा करने के साथ दिल्‍ली-अंबाला रूट की कई ट्रेनें कैंसिल हो गयी है.

    वहीं, किसानों ने उत्‍तर प्रदेश को दिल्‍ली से जोड़ने वाले यूपी-गाजीपुर बॉर्डर (Delhi-UP-Ghazipur Border) पर नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 पर कब्‍जा कर लिया है. इस दौरान भारत बंद का समर्थन करने पहुंचे दिल्‍ली पीसीसी अध्‍यक्ष अनिल चौधरी (Delhi PCC President Anil Chaudhary) को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. यही नहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रवीण मिलक (leader of the Bharatiya Kisan Union Praveen Milak) ने उन्‍हें अपने घर जाने के लिए तक कह दिया.

    भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने धरने पर बैठे चौधरी से कहा कि आप इस कांग्रेस का आंदोलन बनाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. अगर आपको भारत बंद करना था, तो दिल्‍ली में करते. यहां से आप उठ जाइए. हम अपने आंदोलने को हाईजैक नहीं होने देंगे. वहीं, प्रवीण मलिक ने चौधरी से कहा कि आप यहां से उठ जाइए. इसके बाद वह और उनके समर्थक वहां से उठकर चले गए.


    अनिल चौधरी ने कही ये बात
    कांग्रेस नेता और डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस घटना के बाद कहा कि मैं किसानों की परेशानी समझ सकता हूं. कांग्रेस पार्टी सड़क पर अपना विरोध करेगी. किसान कहेंगे हमें यहां से जाना है, हम चले जाएंगे. हम यहां किसानों के लिए आए हैं. हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.

    वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रवीण मलिक कहा, ‘ हमने उनसे कहा कि हम उन्हें भारत बंद के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं, लेकिन हमारा एक गैर-राजनीतिक विरोध और मंच है. हमने पहले घोषणा की थी कि हम अपने मंच पर राजनीतिक दलों को अनुमति नहीं देंगे, इसलिए हमने उनसे अनुरोध किया कि वे हमारी साइट से थोड़ी दूर पर विरोध करें.

    कांग्रेस समेत कई दल कर रहे भारत बंद का समर्थन
    बता दें कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी, सपा, बीएसपी और लेफ्ट समेत तमाम बड़े दलों ने किसानों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है. जबकि यह बंद शाम चार बजे तक जारी रहेगा. इससे पहले भारत बंद को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों से अपील की थी कि वे लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों को बचाए रखने की उनकी लड़ाई में हिस्सा लें.

    Share:

    सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग से नवरात्र शुरुआत

    Mon Sep 27 , 2021
    इस बार ग्रह बना रहे है विशेष योग एक दिन में पड़ेंगी दो तिथि उज्जैन। शारदेय नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में होगी। 6 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ ही पितृ पक्ष का समापन के ठीक अगले दिन यानि 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाएंगी। इस साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved