img-fluid

ग्‍वालियर में ‘अग्निपथ’ का विरोध, आगजनी, तोडफ़ोड़, पथराव और चक्काजाम

June 16, 2022

ग्वालियर। केंद्र सरकार की सेना भर्ती अग्निपथ योजना (sena bhartee agnipath yojana) का देशभर में विरोध हो रहा है। बिहार से निकली चिंगारी मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Spark Gwalior of Madhya Pradesh) तक पहुंच गई है। गोला का मंदिर पर उपद्रवी छात्रों ने गुरुवार को चक्काजाम तोडफोड़ (sabotage) कर पुलिस पर पथराव किया। तो वहीं सेना भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों उपद्रवी छात्रों ने रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां पर ट्रेन पर पथराव कर दिया कुर्सियां तोड़कर ट्रेक पर फेंक दी। बिरला नगर स्टेशन पर भी जमकर हंगामा करते हुए उपद्रवियों ने पंखे तोड़ दिए कुर्सियों को तोड़कर ट्रेक पर फेंककर आग लगा दी। पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक उपद्रवियों ने शहर में जमकर बवाल काटा। पुलिस ने कुछ स्थानों पर अश्रुगैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।

गुुरुवार को गोला का मंदिर चौराहा पर दोपहर बारह बजे के करीब सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ों की एकत्रित हो गए। छात्रों ने चौराहे पर सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करते हुए नारेबाजी करना शुरु कर दी। छात्रों के हंगामे और चक्काजाम की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व बल पहुंच गया। उपद्रवी छात्रों ने यहां पर पुतला दहन करते हुए दो दर्जन से ज्यादा वाहनों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी। सड़क किनारे लगी रैलिंग डिवाइडर और खम्बों तक उखाड़कर फेंक दिया।



छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद तो शहर के रेलवे स्टेशन पर भी सैकड़ों उपद्रवी छात्र जमा हो गए और उन्होंने कुर्सिंया पंखे उखाड़कर पटरी पर फेंक दिए और आग लगा दी। स्टेशन पर बनी प्याऊ से नल उखाड़कर फेंक दिए। उपद्रवियों ने समता एक्सप्रेस पर पथराव कर कांच तोड़ डाले। पथराव में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। तो वहीं यार्ड में खड़ी एक दर्जन गाडिय़ों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाकर तोडफ़ोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को टाल दिया।

इसके अलावा बिरला नगर स्टेशन रेलवे स्टेशन पर भी उपद्रवी छात्रों ने जमकर बवाल किया। उपद्रवियों ने यात्रियों के लिए कुर्सिंयों को उखाड़कर ट्रेक पर फेंक दिया। हाथों में लोहे और लकडिय़ों के डंडे लिए उपद्रवियों ने पंखे तोड़ दिए और जो सामान ट्रेक पर फेंका उसमें आग लगा दी। तीन स्थानों पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक शहर में तोडफ़ोड़ आगजनी, पथराव और हंगामे के कारण यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ कर उनके द्वारा योजनाबद्ध ढंग से किए गए प्रदर्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

Share:

हिजाब यानि आधा तीतर आधा बटेर

Fri Jun 17 , 2022
– पार्थसारथि थपलियाल भारतीय संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 में और जीने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 21 में व्यक्त है। वैसे संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 के मध्य भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। भारतीय संस्कृति में महिलाओं को सामाजिक और वैधानिक तौर पर विशेष दर्जा प्राप्त है। कम से कम 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved