संत नगर। कोलार इलाके के दामखेड़ा ए और बी-सेक्टर के करीब डेढ़ सौ परिवारों के लिए बुधवार का दिन शुभकारी रहा। कलियासोत डैम के गेट खुलने के कारण कलियासोत नदी में तेज बहाव के कारण सैकड़ों लोगों के घर में पानी भर गया था। कई लोगों के घर पानी में डूब गए और बह गए थे। आनन-फानन में प्रोटेम स्पीकार एवं स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने तत्कालिक समय में सबकी सुध ली। साथ ही बुधवार को उन्हें स्थायी व्यवस्था के तहत परिवार बसाने के लिए कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा के कालापानी में रहने के लिए जमीन के पट्टे और मुआवजे के तहत 55 हजार और कई लोगों को 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। बुधवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और जिला प्रशासन के नेतृत्व में 86 परिवारों को कालापानी में पट्टे दिए गए। साथ ही 72 परिवारों को मुआवजे के तौर पर 55 हजार और 13 परिवारों को 25 हजार रुपए प्रदान किए गए। इसके अलावा सनखेड़ी में निर्माणाधीन नगर निगम के फ्लैट को लेकर 60-70 परिवारों की सहमति के बाद इन्हें फ्लैट दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बुधवार को दामखेड़ा बी और ए-सेक्टर के करीब 162 लोगों को राहत प्रदान की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved