• img-fluid

    जलभराव पीडि़तों को प्रोटेम स्पीकर ने दिलवाए पट्टे और मुआवजा

  • October 01, 2020

    • सनखेड़ी में दिलाए जाएंगे फ्लैट

    संत नगर। कोलार इलाके के दामखेड़ा ए और बी-सेक्टर के करीब डेढ़ सौ परिवारों के लिए बुधवार का दिन शुभकारी रहा। कलियासोत डैम के गेट खुलने के कारण कलियासोत नदी में तेज बहाव के कारण सैकड़ों लोगों के घर में पानी भर गया था। कई लोगों के घर पानी में डूब गए और बह गए थे। आनन-फानन में प्रोटेम स्पीकार एवं स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने तत्कालिक समय में सबकी सुध ली। साथ ही बुधवार को उन्हें स्थायी व्यवस्था के तहत परिवार बसाने के लिए कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा के कालापानी में रहने के लिए जमीन के पट्टे और मुआवजे के तहत 55 हजार और कई लोगों को 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। बुधवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और जिला प्रशासन के नेतृत्व में 86 परिवारों को कालापानी में पट्टे दिए गए। साथ ही 72 परिवारों को मुआवजे के तौर पर 55 हजार और 13 परिवारों को 25 हजार रुपए प्रदान किए गए। इसके अलावा सनखेड़ी में निर्माणाधीन नगर निगम के फ्लैट को लेकर 60-70 परिवारों की सहमति के बाद इन्हें फ्लैट दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बुधवार को दामखेड़ा बी और ए-सेक्टर के करीब 162 लोगों को राहत प्रदान की गई।

    Share:

    गौमाता की पूजा अर्चना कर मनाया अपना जन्म दिवस

    Thu Oct 1 , 2020
    संत नगर। तेजस जनकल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रवीण गुप्ता ने अपने जन्मदिवस पर गौशाला जाकर गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें चारा खिलाया। इसके बाद अपने परिजनों और समिति सदस्यों के साथ मन्दिर मरघटिया महावीर पहुँचकर वीर हनुमानजी को चोला अर्पित किया। शारिरिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हुए सदस्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved