img-fluid

बैंकिंग धोखाधड़ी से मिलेगी सुरक्षा, ऑनलाइन लेनदेन के लिए हर बार देनी होगी कार्ड की जानकारी

September 05, 2022

नई दिल्ली। आरबीआई एक अक्तूबर, 2022 से कार्ड टोकनाइजेशन व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके लागू होने पर मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स अपने पास नहीं रख पाएंगे।

आपको ऑनलाइन लेनदेन के लिए हर बार कार्ड की डिटेल्स देनी होगी। इससे आपके कार्ड की डिटेल्स सुरक्षित रहेगी। साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी। बार-बार कार्ड की जानकारी दर्ज करने की परेशानी से बचना चाहते हैं तो अपने कार्ड को टोकन में बदल सकते हैं। हालांकि, टोकनाइजेशन अनिवार्य नहीं है।

इसलिए पड़ी जरूरत
आप जब भी किसी ई-कॉमर्स एप या वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो आपसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी जाती है। इससे आपको भविष्य में लेनदेन के लिए हर बार ये जानकारियां नहीं देनी पड़ती हैं। हालांकि, यह सुविधा कई बार जोखिम बन जाती है, जब आपके कार्ड की डिटेल्स चुरा ली जाती है।

क्या है टोकनाइजेशन
टोकनाइजेशन एक प्रक्रिया है, जिसमें आपके कार्ड के 16 अंकों के नंबर को एक वैकल्पिक-एन्क्रिप्टेड कोड से बदल दिया जाता है। इसे टोकन कहते हैं। आपके कार्ड से जुड़ा टोकन हर मर्चेंट के लिए अलग-अलग होगा। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन लेनदेन, पीओएल लेनदेन या इन-एप लेनदेन के लिए कर सकते हैं।


पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा लेनदेन
आरबीआई के इस कदम से क्रेडिट-डेबिट कार्ड से लेनदेन ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। यह इसलिए सुरक्षित है क्योंकि इसमें लेनदेन प्रक्रिया के दौरान वास्तविक कार्ड डिटेल मर्चेंट के साथ शेयर नहीं की जाती है। -आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंकबाजार

ऐसे बना सकते हैं टोकन

  • किसी वेबसाइट/एप पर खरीदारी के बाद कार्ड से भुगतान करने जाएं तो टोकनाइजेशन का विकल्प चुनें।
  • भुगतान प्रक्रिया शुरू करने के बाद आपको डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी।
  • इसके बाद ‘सिक्योर योर कार्ड या सेव योर कार्ड एज पर आरबीआई गाइडलाइन’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • सेव पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। इसके बाद आपका टोकन तैयार है।
  • प्रक्रिया खत्म होने के बाद मर्चेंट के पास आपके कार्ड की डिटेल्स की बजाय यह टोकन सेव हो जाएगा।

Share:

भूकंप के तेज झटकों से कांपा चीन, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता

Mon Sep 5 , 2022
बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर में 16 किमी की गहराई पर थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved