सीहोर । जिले के ग्राम दुर्गाव के 93 साल के बुर्जुग हजारी लाल (Hazari Lal) ने कोविड का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कहा कि गांव में आये कुछ लोगों के दल ने बताया कि कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचने के लिए कोविड का टीका लगवाना जरूरी है। सारे काम छोड़कर घर वालों के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर मैने कोविड का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कहा कि जान है, तो जहान है। पहले इस महामारी से बचना जरूरी है। जन अभियान परिषद की टीम जन-जागरूकता के लिये गांव पहुंची तो हजारी लाल खेत मिल गये। उन्होंने बताया कि टीके से कोई परेशानी नहीं है। टीका लगवाकर मैं आपके सामने खेत में काम कर रहा हूं।
हजारी लाल ने कहा कि अब कोविड के टीके को लेकर न काई भ्रांति है और न कोई भ्रम है। प्रदेश के लाखों लोगों ने कोविड का टीका लगवाया है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी कोविड का टीका लगवाकर खुद को, परिवारकों और देश-प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाएं। उल्लेखनीय है कि इस समय जिले में कोविड टीकाकरण का महाभियान चल रहा है। इस अभियान के दौरान युवा से लेकर बुर्जुग तक सभी पूरे उत्साह के साथ कोविड का टीका लगवा रहे हैं। सुबह से ही टीकाकरण केन्द्रों में लम्बी कतारे देखीं जा सकती है। टीकाकरण को लेकर नागरिकों के उत्साह और सक्रिय भागीदारी से यह निश्चित है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के साथ ही कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने में कामयाब होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved