img-fluid

80 प्रतिशत पुरुषों को चपेट में ले रही प्रोस्टेट की बीमारी

September 01, 2023

  • – डॉक्टर चलाएंगे जागरूकता माह
  • – 40 की उम्र के बाद जांच जरूरी, उम्र के साथ कैंसर में हो जाता है तब्दील
  • – समस्याओं, लक्षण, जांच, बचाव और इलाज पर अतिरिक्त फोकस होगा

इंदौर (Indore)। 40 की उम्र पार होते ही पुरुषों में तेजी से प्रोस्टेट की बीमारी घर कर रही है। समय-समय पर जांच नहीं कराने और इलाज को नजरअंदाज करने के कारण यह बीमारी कैंसर में भी तब्दील हो रही है। 80 प्रतिशत से ज्यादा पुरुषों में शुरुआती और आखिरी चरण के लक्षण पाए जा रहे हैं।

दुनियाभर में सितंबर प्रोस्टेट जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इंदौर के डॉक्टर भी पूरे माह जागरूकता के साथ-साथ इलाज भी करेंगे। यह माह खासतौर पर बड़ी उम्र (55 से अधिक) के पुरुषों की सेहत को समर्पित होता है। मेडिकल साइंस के आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 50 से 80 प्रतिशत पुरुषों में प्रोस्टेट से संबंधित लक्षण हंै। मेडिकेयर हॉस्पिटल का यूरोलॉजी विभाग पूरे माह प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं, लक्षण, जांच, बचाव और इलाज संबंधी जागरूकता व समाधान पर काम करेगा।

ये हैं लक्षण, बढ़ रही समस्या
मेडिकेयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ यूरो सर्जन डॉ. आरके लाहोटी ने बताया कि प्रोस्टेट, जिसे हिंदी में पौरुष ग्रंथि कहते हैं, आमतौर पर 50 वर्ष की आयु के बाद पुरुषों में बढऩे लगती है। बढ़ा हुआ प्रोस्टेट मूत्राशय और मूत्र मार्ग पर दबाव डाल सकता है। एक मरीज को इनमें से एक या अधिक लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में जल्द ही विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए।
– बार-बार पेशाब करने (विशेषकर रात में) जाना पड़ता हो।
– पेशाब शुरू करने या रोकने में मुश्किल आती हो, खून आता हो।
– धार कमजोर हो, रुक-रुककर आती हो।
– पेशाब करने के लिए जोर लगाना पड़ता हो, दर्द होता हो।
– हमेशा यह अहसास बना रहे कि और पेशाब आने वाली है, (मूत्राशय का अधूरा खाली होना)।
– पेट के निचले हिस्से में दर्द होता हो।
हर दो साल में जांच जरूरी
डॉक्टर के अनुसार 40 की उम्र पार करने के बाद ऐसे लोग, जिनके घर में कैंसर की हिस्ट्री रही है, उन्हें हर 2 साल में जांच कराना चाहिए, ताकि लक्षणों के पहले ही बीमारी पकड़ में आ सके।

Share:

निगम ने बंद किए किराए के 350 टैंकर

Fri Sep 1 , 2023
– कई क्षेत्रों में जारी है जलसंकट – निगम के 75 टैंकरों से बांट रहे हैं पानी इंदौर (Indore)। गर्मियों में अप्रैल-मई में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी बांटने के लिए नगर निगम ने किराए पर लिए 350 टैंकरों को बंद कर दिया है। अब सिर्फ निगम के 75 टैंकरों से ही पानी बांटा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved