फिलहाल भोपाल और उज्जैन में पर्यटन विकास निगम चला रहा सिटी टूर बसें
इन्दौर। एआईसीटीएसएल भले ही अब इंदौर दर्शन के लिए सिटी पर्यटन बस और आसपास के पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटन बस चलाने का प्रस्ताव लाया हो, लेकिन पर्यटन विकास निगम अपनी बंद हुई सिटी टूर बस को फिर से नहीं चला पाया। पर्यटन विकास निगम शहर में कई साल पहले इंदौर दर्शन के नाम से एक बस चला रहा था, जो एक बार बंद हुई तो दोबारा शुरू नहीं हो पाई।
इंदौर के लिए एक बार फिर इंदौर दर्शन बस चलाने के प्रस्ताव हेड ऑफिस से कई बार तैयार हुए, लेकिन बात प्रस्ताव से आगे ही नहीं बढ़ पाई। पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक, यहां फिर से इंदौर दर्शन बस चलाने के लिए हेड ऑफिस से ही प्रस्ताव तैयार किया गया था और यहां के दर्शनीय स्थलों की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल समिट और जी-20 जैसे बड़े आयोजन के चलते ये बात आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि इस बीच उज्जैन में जरूर उज्जैन दर्शन बस शुरू हो गई और यहां ये बस काफी लोकप्रिय भी हो गई है।
तीन शहरों में चल रही बसें
पर्यटन विकास निगम फिलहाल प्रदेश के तीन शहरों में ये सिटी दर्शन बसें चला रहा है, जिनमें उज्जैन के अलावा भोपाल और ग्वालियर हैं। ग्वालियर में फिलहाल कमर्शियल लाइफ खत्म होने के चलते बसें बंद हैं, जिन्हें नए सिरे से जल्द ही शुरू करने की बात कही जा रही है। भोपाल में हर दिन पर्यटक नहीं मिल पाते, लेकिन उज्जैन में सबसे बढिय़ा रिस्पांस के साथ ये बस चल रही है। उज्जैन में 32 सीटर बस में हर दिन 26 से 30 पर्यटक यात्रा कर रहे हैं। ये बस पांच से छह घंटे में उज्जैन के छह प्रमुख मंदिरों में पर्यटकों को ले जाकर दर्शन करवा रही है। इस बस को विभाग यहां पिछले साल अक्टूबर से चला रहा है। विभाग ने इसके लिए प्रति पर्यटक 90 रुपए (प्लस टैक्स) किराया वसूल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved