img-fluid

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव हुआ तैयार

November 20, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम्स (Online games) पर जल्द प्रतिबंध लगेगा। इसे लेकर प्रदेश सरकार (state government) ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब जल्द ही ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने ऑन लाइन गेम्स के प्रतिबंध को लेकर प्रस्ताव (offer) तैयार करने की जानकारी दी।

नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने ऑनलाइन गेम्स के प्रतिबंध के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया है। अब यह कानून के दायरे में आ जाएगा। पूर्व के जुआ एक्ट को संबोधित करके वरिष्ठ सचिवों की समिति के पास भेजा जा रहा है। इसके बाद प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि रेग्गुलेटरी बॉडी बनाने में भी इसमें विचार है। ऑनलाइन गेम्स मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कैसे होंगे इसका प्रस्ताव वरिष्ठ समिति के पास जा रहा है।


बता दें भोपाल में फ्री फायर गेम्स खेलने वाले पांचवी कक्षा के बच्चे की मौत के बाद प्रदेश में ऑनलाइन गेम्स के नियंत्रण और रोक लगाने के लिए कानून बनाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से सरकार इसका प्रारूप तैयार करने की कार्रवाई कर रही थी। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध का प्रारूप तैयार कर लिया है। इसके लिए जल्द ही प्रदेश में कानून लागू होगा। इस कानून के लागू होने से ऑनलाइन गेम्स खिलाने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा और ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगेगी।

Share:

MP: खुदाई में मिली तांडव करते हुए शिव की प्रतिमा, पहले भी मिले थे मूर्तियां और मंदिर

Sun Nov 20 , 2022
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore district of Madhya Pradesh) में जावर तहसील के ग्राम देवबड़ला (Devbadla village of Jawar tehsil) में पिछले कई साल से निरन्तर खुदाई चल रही है। यहां जमीन में हजार साल पहले परमार कालीन अनेक मंदिर निकल रहे हैं, जिन्हें निरन्तर खुदाई (continuous digging) करते हुए वापस इन पत्थरों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved