इंदौर। चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक बने वर्षों पुराने नाले के कारण हर बारिश में पूरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो जाता था। इसके लिए पिछले दो-तीन वर्ष पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था। 6 महीने पहले टेंडर की प्रक्रिया में उलझे अब जाकर दो-तीन दिन में काम शुरू होगा। वहां नया नाला बनाने से लेकर सड़क निर्माण कार्य भी होगा। शहर में कई जगह वर्षों पुराने नालों को निगम द्वारा सुधारा गया था और कुछ जगह विभिन्न कार्य कराए गए थे, लेकिन चंद्रभागा से लेकर कलालकुई मस्जिद तक वर्षों पुराने नाले की हालत बदतर हालत में थी।
कई जगह नाला क्षतिग्रस्त हो चुका है और हर बार बारिश में नाले का पानी पूरे क्षेत्र में भर जाता था। परेशान रहवासियों ने कई बार नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति भी बताई और फिर बाद में निगम ने नया नाला बनाने और सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रस्ताव तैयार किए थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सात करोड़ की लागत से वहां कार्य होना है और इसके टेंडर की प्रक्रिया में काफी समय लगने के कारण मामला उलझन में रहा था। अब दो-तीन दिन में वहां काम शुरू होना है। सबसे पहले पुराने नाले को तोड़कर उसे नया बनाने का काम शुरू किया जाएगा और नया नाला बड़ा बनाया जाएगा, ताकि वापस से बारिश के पानी या किसी अन्य कारणों से वहां जल-जमाव की नौबत ना आए। इसके साथ ही हनुमान मंदिर से लेकर कलालकुई मस्जिद तक सीमेंट की सड़क बनाई जाएगी और आसपास के मकानों की कुछ बाधाएं भी हटाएंगे। हालांकि ये काम बाद में होना है, लेकिन पहले दौर में नाले को लेकर काम शुरू किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved