• img-fluid

    सैकड़ाखेडी़, बिलकिसगंज़, क्रीसेन्ट चौराहा व जावर जोड़ पर लाइओवर का बना प्रस्ताव

  • July 23, 2022

    • जिला सुरक्षा समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

    सीहोर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, परिवहन तथा सभी संबंधित विभागों को समन्वित रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी मयंक अवस्थी, जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
    बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में पहले 16 ब्लैक स्पॉट थे। ब्लैक स्पॉट को कम करने की कार्यवाही के स्वरूप 6 ब्लैक स्पॉट की कमी आई है। ब्लैक स्पॉट के मामले में पहले सीहोर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर था, निरंतर कार्यवाही के चलते जिला अब ब्लैक स्पॉट के मामले में प्रदेश में 11वें स्थान पर है। बैठक में मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोंरेशन के अधिकारी ने बताया कि सैकड़ाखेड़ी जोड़, बिलकिसगंज जोड़, क्रीसेन्ट चौराहा तथा जावर जोड़ पर लाइओवर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।


    इसके साथ ही बिलकिसगंज जोड़ से कोलीपुरा एवं क्रीसेन्ट चौराहे से शहर के अंदर तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि माह जनवरी 2022 से तेज गति से वाहन चलाने वाले 136 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद कर अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मददगार दो व्यक्तियों के नाम गुड समरिटन पुरूस्कार के लिए प्रस्तावित किए गए है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए क्रीसेन्ट चौराहे पर हाई मास्क लगाने के साथ ही सभी चौराहों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए। नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन को चलाने से रोकने के लिए निरंतर चैकिंग कर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    फोटो-04

    Share:

    अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

    Sat Jul 23 , 2022
    मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात वाहन चालक ने मोपेड़े सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक दूर छिटक गया। तभी मौका पाकर वाहन चालक फरार होगा। आसपास के लोगों की मदद से दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved