img-fluid

पैगंबर विवाद : पुलिस के सामने पेश नहीं हुए नवीन जिंदल, तबीयत खराब और जान का खतरा बताया कारण

June 16, 2022

नई दिल्‍ली । पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीजेपी से निष्कासित पदाधिकारी नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने पुलिस को एक ईमेल (E-mail) भेजा है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वह इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए खराब स्वास्थ्य व जान का खतरा होने के चलते महाराष्ट्र के भिवंडी शहर की यात्रा करने में असमर्थ हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने कहा कि जिंदल ने पुलिस से चार सप्ताह समय बढ़ाने की मांग की है, लेकिन यह नहीं बताया है कि उसके बाद वह कब पेश होंगे। भिवंडी पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को तलब किया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि अपने ईमेल में जिंदल ने खराब स्वास्थ्य और जान के खतरे का हवाला देते हुए बयान दर्ज कराने के लिए भिवंडी आकर पुलिस के सामने पेश होने में असमर्थता व्यक्त की है।

ई-मेल से प्रश्नावली भेजने को कहा
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व नेता ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह उन्हें ई-मेल से प्रश्नावली भेज दे, जिसका वह अपने वकील की मदद से जवाब देंगे। अधिकारी ने कहा कि जिंदल के ईमेल पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है और इस मुद्दे पर ठाणे पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामले बढ़ने पर बीजेपी के पूर्व नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर गाज गिरी थी। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया गया था।

Share:

हवाई सफर हो सकता है 15 फीसदी तक महंगा, एटीएफ के दाम में फिर हुआ बड़ा इजाफा

Thu Jun 16 , 2022
नई दिल्ली। गुरुवार को हवाई यात्रियों के लिए झटका देने वाली खबर आई। दरअसल, जेट फ्यूल (Jet fuel) या एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत (Price) में एक बार फिर से जोरदार इजाफा किया गया है। इसकी की कीमतें 16.3 फीसदी बढ़ा दी गई हैं। गौरतलब है कि यह मार्च 2022 के बाद से सबसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved