भोपाल। नगर निगम द्वारा पूरे शहर में करीब बीस हजार से अधिक संपत्तियों की नीलामी संबंधी नोटिस जारी होने के बाद भी बकायादार करों का भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में गुरुवार को नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने मिशन समाधान लांच किया, जिसमें व्हाटसएप नंबर जारी किया गया है। इस मिशन के तहत बचे हुए कर के संबंध में जो खातेधारक की आपत्तियां है, उनका समाधान व्हाट्सएप पर हो जाएगा।
इसके लिए निगम ने जो नंबर जारी किया है उसके अनुसार 9424499700 पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता है। व्हाट्सएप के जरिए उपभोक्ताओं या खातेधारकों की आपत्तियों के निदान के पीछे एक बड़ा कारण वार्ड और जोन में होने वाली गड़बडिय़ों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कई सारी शिकायतें इस संबंध में आयुक्त केवीएस चौधरी तक पहुंची हैं। इसके बाद निगम ने सीधे तौर पर संपत्तिकरदाताओं को राहत देने और वास्तविक बिल लेने के उद्देश्य से समाधान योजना लांच की है। अभी तक आम उपभोक्ताओं की संपत्ति कुर्की और नीलामी में जुटे निगम द्वारा अब केंद्र और राज्य सरकार के सरकारी कार्यालय भी निशाने पर रहेंगे।
इन मदों में हो सकेगा काम
निगम द्वारा दिए गए नंबर पर करदाताओं को अपनी आपत्ति भेजना होगी, जिसके बाद आयुक्त स्तर पर इस मामले को देखा जाएगा। इसके लिए समय सीमा 31 मार्च रखी गई है। इस दौरान निगम के खातेधारक संपत्तिकर, जलदर सहित अन्य करों का समधान खोज सकते है। अन्य मदों में बल्क कनेक्शन का बकाया पैसा, लंबे समय से कर न जमा करना, अभी तक संपत्ति का खाता न खुलवाना, बकाया किराया, लंबे समय से कोर्ट में लंबित मामले सहित अन्य ऐसे मामले जो दोनों पक्षों की आापसी सहमती से समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved