जमाने भर का प्रचार…पंजीयन की व्यवस्थाओं का टोटा… इधर स्लॉट बुक उधर सर्वर ठप
2′ की छूट के साथ रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़
इंदौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पत्ति पंजीयन के लिए पंजीयन शुल्क में दी गई 2 प्रतिशत की छूट का जहां जबरदस्त प्रचार किया जा रहा है, वहीं लोगों में भी संपत्ति पंजीयन के लिए भारी उत्साह है। लेकिन अचानक उमड़ी भीड़ के चलते पंजीयन कार्यालय की व्यवस्थाएं चरमरा गईं और हालत यह है कि 31 दिसम्बर तक के स्लॉट आज ही बुक हो चुके हैं और अब यदि कोई पंजीयन कराना चाहे तो वह नए साल मेें ही पंजीयन करा सकेगा और उसे छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा। एक ओर जहां रजिस्ट्रियां कराने वालों की तादाद में भारी इजाफा हुआ, वहीं दूसरी ओर पंजीयन कार्यालय का सर्वर ठप पड़ा है।
राज्य शासन ने अपना खाली खजाना भरने के लिए पंजीयन शुल्क में 2 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया है। यह छूट 31 दिसम्बर तक दी जा रही है। छूट का लाभ लेने के लिए अंतिम दिनों में पंजीयन कराने वालों की इस कदर भीड़ उमड़ी है कि 31 दिसम्बर तक की आखिरी तारीख के स्लॉट कल ही बुक हो गए। अगर कोई स्लॉट बुक कराना चाहे तो उसे भारी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पंजीयन कार्यालय में अतिरिक्त व्यवस्था की जाना चाहिए, लेकिन हालत यह है कि पंजीयन कार्यालय तो हाथ पर हाथ धरे बैठा ही है, उधर सर्वर भी कई बार डाउन हो रहा है। इसके चलते जिन लोगों ने पंजीयन के लिए स्लॉट ले रखे हैं वे भी रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे हैं। हालांकि उम्मीद है कि राज्य शासन द्वारा छूट की अवधि 31 दिसम्बर के बाद बढ़ाई जा सकती है, लेकिन असमंजसता के चलते लोगों में स्टाम्प ड्यूटी की छूट हासिल करने की होड़ मची हुई है। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार ने जहां गाइड लाइन में 20 प्रतिशत की छूट दी थी, वहीं स्टाम्प ड्यूटी 2 प्रतिशत बढ़ा दी थी, लेकिन शिवराज सरकार ने गाइड लाइन में कमी जारी रखते हुए कमलनाथ सरकार द्वारा बढ़ाई गई 2 प्रतिशत की स्टाम्प ड्यूटी में 31 दिसम्बर तक छूट दे रखी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved