img-fluid

इस देश में गेहूं और लहसुन के बदले प्रॉपर्टी डीलर्स बेच रहे घर ! यह है वजह

June 23, 2022

नई दिल्‍ली । चीन (China) में एक रियल एस्टेट कंपनी (real estate company) ने खरीदारों को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. कंपनी ने घर (home) खरीदने के इच्छुक लोगों से डाउन पेमेंट के तौर पर गेहूं और लहसुन (wheat and garlic) को स्वीकार करना शुरू किया है.

यह रियल एस्टेट कंपनी हेनान स्थित सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट है, जिसने बाकायदा एक विज्ञापन भी प्रकाशित किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि घर खरीदने के लिए गेहूं दीजिए.

इस विज्ञापन में कहा गया है कि खरीदार घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर दो युआन प्रति कैटी की दर से गेहूं का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैटी चीन की एक यूनिट है, जो लगभग 500 ग्राम के बराबर होती है.


बता दें कि एक घर की खरीद के लिए डाउन पेमेंट 160,000 युआन है.

सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट के एक सेल्स एजेंट ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को मुख्य तौर पर आकर्षित करने के लिए इस तरह का विज्ञापन शुरू किया गया है. कंपनी का यह प्रमोशन सोमवार को शुरू हुआ और 10 जुलाई तक रहेगा. एजेंट ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कंपनी 600,000 से 900,000 युआन तक के घर बेच रही है.

पिछले महीने सेंट्रल चाइना ने एक अन्य विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसमें कहा गया था कि घर खरीदने के इच्छुक पांच युआन प्रति कैटी की दर से डाउन पेमेंट के तौर पर लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन में कहा गया कि लहसुन के इस प्रमोशन से 852 लोग प्रभावित हुए और 30 सौदे हुए. लहसुन और गेहूं का थोक बाजार मूल्य 1.5 युआन प्रति ग्राम है.

बता दें कि चीन में कोरोना की वजह से प्रॉपर्टी बाजार में लंबे समय से गिरावट रही है. जनवरी से मई के दौरान प्रॉपर्टी कंपनियां बिक्री बढ़ाने को लेकर जूझती नजर आई. यही वजह रही कि फ्री पार्किंग लॉट और घर खरीद के बाद रेनोवेशन जैसे लुभाने ऑफर देकर निवेशकों का ध्यान खींचा गया.

इस साल चीन के कई शहरों में भी प्रॉपर्टी खरीद को लेकर नियमों में छूट दी गई. इसका मकसद इस सेक्टर में फिर से जान फूंकना है. छोटी-छोटी डाउन पेमेंट्स और सब्सिडी जैसे कदमों से खरीदारों को लुभाया जा रहा है.

प्रॉपर्टी एजेंट्स का कहना है कि लोगों की खरीद क्षमता एक बार फिर से बढ़ रही है लेकिन देश में आर्थिक अनिश्चितता की वजह से इसे अभी टर्निंग प्वॉइन्ट कहना जल्दबाजी होगा.

Share:

शिवसेना को एक और बड़ा झटका, विधायकों के साथ 17 सांसद भी हुए बागी

Thu Jun 23 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार (Udhhav Goverment) की मुश्किलें अब और भी बढ़ती दिख रही हैं। एकनाथ शिंदे को विधायकों के बाद अब सांसदों का भी समर्थन मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं। वासिम की सांसद भावना गावित, पालघर सांसद राजेंद्र गावित, ठाणे सांसद राजन विचारे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved