• img-fluid

    प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी-बेटा के साथ की खुदकुशी़, सुसाइड नोट में बिजनेस पार्टनर पर लगाए आरोप

  • January 29, 2024

    ग्वालियर (Gwalior)। ग्वालियर में प्रापर्टी डीलर द्वारा पत्नी और बेटे के साथ आत्महत्या (suicide) करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र में हुई सामूहिक आत्महया के मामले से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को स्पॉट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर ने बिजनेस पार्टनर के ऊपर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

    जानकारी अनुसार घटना रविवार सुबह की है। हारखेड़ा निवासी 50 वर्षीय जीतू उर्फ जितेन्द्र झा प्रॉपर्टी डीलर थे। वह अपने परिवार में पत्नी 47 वर्षीय त्रिवेणी झा और बेटा शिवा उर्फ अचल झा (17) के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार से जितेन्द्र के परिचित उन्हें फोन लगा रहे थे लेकिन वह किसी का भी फाेन नहीं उठा रहे थे। रविवार को जब दोस्त उनके घर पहुंचे तो देखा कि घर में अंदर से ताला लगा हुआ है, अंदर कोई हलचल नहीं हो रही है। इसके बाद तुरंत जीतू के ससुर को फोन कर स्थिति के बारे में बताया। ससुर घर पहुंचे तो दोस्तों की मदद से किसी तरह घर के अंदर गए। अंदर पहुंचते ही वहां का दृश्य देखकर सभी के होश उड गए। प्रॉपर्टी डीलर का जवान बेटा पहले ही कमरे में पंखे पर बने फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसके बाद आगे सीढ़ियों की ग्रिल पर प्रॉपर्टी डीलर और उसकी प्रींसिपल पत्नी फंदे पर लटकी हुई थीं। कमरे में हर तरफ खून फैला हुआ था। खून देखकर घटना स्थल संदिग्ध लगने पर तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीणा, सीएसपी हिना खान, थाना प्रभारी सिरोल विनयसिंह तोमर स्पॉट पर पहुंचे हैं। घटना स्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मामले को खुदकुशी ही बताया है।



    पुलिस को मिला सुसाइड नोट
    पुलिस को घर की तलाश करने पर बेटे की स्टडी टेबल पर नोट बुक में एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाईड नोट में लिखा है कि उसे उसका बिजनेस पार्टनर चार लाख रुपए के लिए परेशान कर रहा है। जिससे वह और उसका परिवार काफी परेशानी में हैं। यहां बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर ने यह मकान 12 साल पहले ही लोन लेकर बनाया था। त्रिवेणी आर्मी स्कूल की ऑफिशियल ब्रांच शाहबाज स्कूल में बतौर प्रींसिपल पदस्थ थी।

    पुलिस का कहना
    एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि एक परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें परेशान होने की बात लिखी मिली है। घटना स्थल पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे जांच में लाए जाएंगे। फिलहाल घटना स्थल पर कोई बाद संदिग्ध नजर नहीं आ रही है।

    Share:

    इजरायल पर हमले में शामिल थे UN के कर्मचारी, आतंकियों की मदद भी की, 9 देशों ने लगाई फंडिंग पर रोक

    Mon Jan 29 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बीते सात अक्तूबर को इजरायल (Israel)पर हुए हमास के आतंकी हमले में संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के कर्मचारी भी शामिल थे, उन्होंने आतंकियों (terrorists)की मदद की थी। इजरायल ने ये सनसनीखेज (sensational)आरोप लगाया है। इसके बाद नौ देशों ने एजेंसी को दी जाने वाले फंडिंग रोक दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved