भोपाल। राजधानी में प्रापर्टी ब्रॉकर ने 21 साल की युवती को अपने घर में बंधक बनाकर हवस का शिकार बना डाला। आरोपी पीडि़ता को पत्नी के पुराने हो चुके कपड़े देने के नाम से घर ले गया था। मामले में कोलार पुलिस ने बलात्कार का प्ररकण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कोलार पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवती नेहरु नगर की निवासी है। वह रातीबढ़ स्थित एक बिल्डर के कार्यालय में प्रायवेट जॉब करती है। वहीं आरोपी नीरज राजहर्ष कॉलोनी कोलार का निवासी है। वह प्रापर्टी की दलाली करता है। साथी ही बिल्डर के पास में कमिशन पर प्रापर्टी बेचने का काम भी करता है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि नीरज का उसके ऑफिस आना जाना था।
मेट्रीमोनियल साईट पर दोस्ती ,होटल में बलात्कार, ऑनलाइन ठगी
एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि 24 वर्षीय पीडि़ता प्रायवेट जॉब करती है। मेट्रीमोनियल साइट पर उसकी दोस्ती जबलपुर निवासी संदीप भट्ट उर्फ सनील से हुई थी। दोनों के वहीं नंबर एक्सचेंज हुए थे। बाद में दोनों के बीच में बातचीत होने लगी। आरोपी पीडि़ता से मिलने के लिए इसी साल 23 मार्च को भोपाल आया। एमपी नगर के एक होटल में उसने कमरा बुक किया। वहां लड़की को मिलने बुलाया और ज्यादती की। बाद में पीडि़ता को झांसा दिया कि मैं तुम्हारी रकम का इंवेस्टमेंट एक ऑनलाइन काम में करा देता हूं। जिससे तुम कुछ पैसे कमा लोगी। लड़की उसके झांसे में आ गई और 23 हजार रुपए दे दिए। आरोपी ने कुछ ही दिनों में 23 हजार रुपए के डेढ़ लाख लौटाने का वादा किया था। रकम मिलने के बाद से आरोपी ने लड़की का कॉल उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद में फरियादी ने शिकायत की और बीती रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इस मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved