• img-fluid

    MP में 4651 लोकेशन पर प्रॉपर्टी हुई महंगी, भोपाल के 222 क्षेत्रों में बढ़े दाम

  • August 03, 2021

    भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) में प्रॉपर्टी (Property) महंगी हो गई है. अब उसी हिसाब से नए मकान और प्लॉट की रजिस्ट्री (Registry of new houses and plots) हो रही है. प्रदेश में ऐसी कुल 4651 लोकेशन हैं जहां अब प्रॉपर्टी खरीदना बेचना महंगा (Buying and selling property is expensive) हो गया है. इनमें से भोपाल की 222 लोकेशंस शामिल हैं, जहां पर नए रेट तय किए गए हैं.


    पंजीयन विभाग ने नई गाइडलाइन एक अगस्त से लागू कर दी थीं. लेकिन छुट्टी होने की वजह से आज से ये गाइड लाइन लागू हुई. अब इसी के तहत रजिस्ट्री की जा रही है. नई गाइडलाइन को पंजीयन विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

    भोपाल में इन इलाकों में महंगी हुई प्रॉपर्टी
    पंजीयन विभाग ने नई गाइडलाइन को लागू कर दिया है. प्रदेश भर के रजिस्ट्रार कार्यालय में नई गाइडलाइन के तहत कुछ लोकेशन की रजिस्ट्री महंगी कीमत पर हो रही है. भोपाल में 222 लोकेशंस पर प्रॉपर्टी के नए रेट तय किये गए हैं. होशंगाबाद रोड, कोलार, बैरसिया की कॉलोनियों में प्रॉपर्टी की नई दरें लागू की गईं. होशंगाबाद मेन रोड की दर 45 हजार प्रति वर्ग मीटर को आसपास की कई लोकेशन के रेट में जोड़ा गया. बावड़िया कला की कॉलोनियों की तरह समारा गोल्ड की लोकेशन के रेट भी 22 हजार रुपए वर्गमीटर की गई. गैलेक्सी टावर सहित मिसरोद की कुछ कॉलोनी में दरें बढ़ी हैं. कोलार, बैरसिया सहित अन्य जगह की लोकेशन पर नई दरें तय की गईं.

    इसलिए बढ़ी कीमत-मध्य प्रदेश सरकार ने 27 जुलाई को इस वित्तीय वर्ष में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दरें नहीं बढ़ाने का फैसला लिया था. पंजीयन विभाग ने मौजूदा गाइडलाइन को ही लागू रखा था, लेकिन विभाग को 4,651 नई लोकेशन पर दरें निर्धारित करने के लिए भी कहा गया था. इसके बाद एक अगस्त से इन लोकेशंस पर नई गाइडलाइन लागू की गईं.

    Share:

    राहुल गांधी का ब्रेकफास्ट के लिए 17 दलों को न्योता, कई मायनों में अहम है मुलाकात

    Tue Aug 3 , 2021
    नई दिल्ली।कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एकबार फ्रंटफुट पर आकर सियासत करते नजर आ रहे हैं. किसानों के मसले पर ट्रैक्टर से संसद पहुंचने के बाद अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने समान विचारधारा वाले सियासी दलों को ब्रेकफास्ट (Breakfast) पर बुलाया है. राहुल गांधी की बैठक में कुल ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved