img-fluid

टैंकर हादसे के घायलों का मुस्तैदी से इलाज, लेकिन कई गंभीर

October 27, 2022

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री-अफसरों ने डाला डेरा – खरगोन से लाए गए 17 घायल मरीजों का चल रहा है बेहतर उपचार
इंदौर। कल खरगोन (Khargone) में पेट्रोल ( Petrol) से भरे टैंकर के पलटने और उसके बाद धमाके के साथ हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देश पर इन सभी का मुस्तैदी से इलाज चल रहा है। मंत्री सहित सारे अफसरों ने कल एमवाय (MY Hospital) में ही डेरा डाले रखा और घायलों के परिजनों की भी वहां भीड़ जमा है, हालांकि सभी मरीजोंम की हालत बेहद गंभीर है, लेकिन उनके इलाज की मुस्तैदी से व्यवस्था कराई गई है।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Sharma) और खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Khargone Collector Kumar Purushottam) से चर्चा की और मरीजों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए, जिसके चलते डाक्टरों को मरीजों के इलाज के लिए मुस्तैद किया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एमवाय में ही डटे रहे।


एमवाय में ही है बर्न यूनिट और झूलसे बच्चों के इलाज की विशेष व्यवस्था
खरगोन (Khargone) में हुए हादसे के दौरान झुलसे लोगों की इलाज की व्यवस्था एमवाय अस्पताल के बर्न यूनिट में की गई है। यहां एक्सपर्ट डाक्टरों को भी मुस्तैद किया गया है, जो हर समय झूलसे लोगों की देखभाल कर समय-समय पर उन्हें आवश्यक इलाज मुहैया करा रहे हैं।

Share:

19 करोड़ की सब्सिडी इंदौर के पौने 5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिली

Thu Oct 27 , 2022
इस बार बारिश के कारण सिंचाई के लिए नहीं पड़ी अतिरिक्त बिजली की जरूरत, जिसके चलते दीपावली पर भरपूर बिजली कम्पनी ने की प्रदान इंदौर। गृह ज्योति योजना के तहत इंदौर की बिजली कम्पनी ने पिछले माह 31 लाख 65 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को बिलों में राहत दी है, जिसमें सर्वाधिक इंदौर जिले के पौने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved