- राज्यपाल पटेल ने राजभवन में तुलसी मानस प्रतिष्ठान की कार्यकारिणी की बैठक में कहा
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि समाज में संवेदनशीलता, पारस्परिक सहयोग और सदभावनाओं को मजबूत बनाने का दायित्व समाज के सभी वर्गों और सदस्यों का है। समाज में समरसता के प्रसार के लिए रामचरित मानस के ज्ञान का प्रसार किया जाना जरूरी है। राज्यपाल ने प्रतिष्ठान के समस्त सदस्यों की बैठक करने के लिए कहा है।
पटेल ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए उसके सदस्यों में नि:स्वार्थ भाव और जरुरतमंदों की सेवा की भावना होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुदरत की सबसे समर्थ रचना मानव है। उसके पास जो शक्तियाँ है, वह जरुरतमंदों की मदद के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान जहाँ एक ओर बड़ी संख्या में लोगों ने मानवता की सेवा में अपने जीवन का त्याग कर दिया, वही कुछ दृष्टांत ऐसे भी हुए जिन्होंने मानवता को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि समाज को इस पर चिंतन करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी में बचाव, नियंत्रण, राहत प्रयासों और समाज-सेवियों के सम्मान में जिस प्रकार से समाज का नेतृत्व किया, वह नेतृत्व का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अच्छी बातों को जानना ही काफी नहीं है। वह समाज के आचरण में दिखे, ऐसे प्रयास किए जाना चाहिए।