डेस्क। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की सीमा नहीं है। अच्छी फिल्में और सीरीज है तो रद्दी कंटेंट भी है। कई बार लगता है कि यहां भी सेंसर की कैंची चलनी चाहिए। सेंसर को लेकर क्या रुख है इसका तो पता नहीं, केंद्र ने ड्रग्स के प्रचार और महिमामंडन को लेकर ओटीट प्लेटफॉर्म को आगाह किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को आगाह किया है कि यदि वे नशीली दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाले या ग्लैमराइज करने वाला कंटेंट दिखाते हैं तो इसकी जांच होगी।
सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों को आगाह किया है कि वे सीरीज या कोई अन्य कंटेंट स्ट्रीम करते हुए ड्रग्स का प्रचार-प्रसार न करें। बिना किसी अस्वीकरण या उपयोगकर्ता चेतावनी के अगर फिल्म या सीरीज के मुख्य कलाकार नशीली दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने वाले सीन करते हैं या गैर-जरूरी महिमामंडन करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ जांच होगी। किसी भी हाल में ड्रग्स को ओटीटी पर ग्लैमराइज नहीं किया जा सकता है।
ओटीटी प्लेटफार्म को जारी एडवाइजरी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा, ‘नशीली दवाओं को इस तरह दिखाने के गंभीर परिणाम होंगे। खासकर युवा दर्शकों और संवेदनशील दर्शक इससे प्रभावित हो सकते हैं’। ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा गया है कि वे कंटेंट रिव्यू में खासतौर पर सावधानी बरतें। ऐसा कोई भी कंटेंट, जिसमें नशीली दवाओं जिसे फिल्माते हुए नशीली दवाओं को दिखाया गया है, उसमें अस्वीकरण या उपयोगकर्ता चेतावनी जरूर जारी की जाए।
इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म से गुजारिश है कि वे दर्शकों के हित में खुद इन दिशा-निर्देशों का पालन करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर उनके खिलाफ आगे जांच हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved