img-fluid

शादी का किया वादा… फिर सालों तक बनाया संबंध, कोर्ट बोला- ये रेप नहीं

October 04, 2024

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इलाहाबाद (Allahabad) हाई कोर्ट (High Court) ने प्रेम संबंधों (Love Relationships) में आपसी सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंधों (Physical Relations) के लेकर फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट के जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता की सिंगल बेंच ने श्रेय गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि 12 साल तक बनाए गए दोनों पक्षों की सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध को इस आधार पर रेप (Rape) नहीं कह सकते हैं कि युवक और युवती के बीच शादी नहीं हुई है.


कोर्ट ने रेप और जबरन वसूली के आरोपी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द करते हुए कहा कि 12 साल से ज्यादा समय तक सहमति से चलने वाले संबंध को केवल शादी करने के वादे के उल्लंघन के आधार पर रेप नहीं माना जा सकता है. कोर्ट ने सहमति की कानूनी व्याख्या, झूठे बहाने के तहत यौन शोषण के आरोपों पर लम्बे समय तक संबंधों के प्रभाव पर भारतीय कानून में सहमति से यौन संबंध और रेप के बीच अंतर को परिभाषित कर याची को राहत दी, उसके खिलाफ चल रही आपराधिक कार्रवाई को रद्द कर दिया.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया, जिस दौरान उसका पति गंभीर रूप से बीमार था, उस दौरान याची श्रेय गुप्ता ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने यह कहकर ऐसा रिश्ता लगातार बनाए रखा. उसके पति की मौत के बाद उससे शादी कर लेगा. महिला के अनुसार, उसके पति की मौत के बाद भी ये रिश्ता जारी रहा, लेकिन याची ने आखिरकार 2017 में दूसरी महिला से सगाई कर ली. याची की इसी वायदा खिलाफी को आधार बनाकर महिला ने इस शख्स पर बलात्कार समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके बाद पुरुष ने हाईकोर्ट में अपील की है, जिसमें हाईकोर्ट ने उसे राहत दे दी है.

Share:

नागार्जुन ने तेलंगाना की मंत्री पर मानहानि का मुकदमा किया, जानिए विवाद की पूरी कहानी

Fri Oct 4 , 2024
मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने गुरुवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा (Telangana Minister Konda Surekha) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Defamation Suit) दायर किया। उन्होंने अपने पुत्र नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर सुरेखा (Surekha) की टिप्पणी को लेकर यह कार्रवाई की। हालांकि, तेलंगाना की मंत्री ने अपने बयान को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved